Haryana Board 12th Exam 2021: CBSE-ICSE के बाद हरियाणा राज्य सरकार ने भी 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द की
Haryana Board 12th Exam 2021: केंद्र सरकार द्वारा सीबीएसई 12वीं की परीक्षा कैंसल किए जाने के बाद हरियाणा राज्य सरकार ने भी 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी है. इस बारे में राज्य के शिक्षा मंत्री कंवर पाल सिंह ने जानकारी दी है.
![Haryana Board 12th Exam 2021: CBSE-ICSE के बाद हरियाणा राज्य सरकार ने भी 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द की Haryana Board 12th Exam 2021: After CBSE, ICSE, Haryana state government also canceled 12th board exam Haryana Board 12th Exam 2021: CBSE-ICSE के बाद हरियाणा राज्य सरकार ने भी 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द की](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/02/335f8240c9aae82a146432108085cd37_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
केंद्र सरकार द्वारा कोविड-19 महामारी के बीच CBSE कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा रद्द करने की घोषणा के तुरंत बाद हरियाणा सरकार ने भी 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा को रद्द कर दिया. शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने इस संबंध में कहा कि हरियाणा सरकार ने राज्य बोर्ड द्वारा आयोजित कक्षा 12 की परीक्षा रद्द करने का फैसला किया है.
केंद्र के निर्णय के साथ जाने का लिया फैसला
शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा, ''हमने भी हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन द्वारा आयोजित की जानी वाली 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला किया है.”उन्होंने कहा, "हम केंद्र द्वारा लिए गए फैसले के साथ जा रहे हैं और बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला किया है."इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य बोर्ड कक्षा 12 के छात्रों के परिणामों को संकलित करने के लिए कदम उठाएगा और इसके लिए तौर-तरीके जल्द ही तैयार किए जाएंगे.
पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में CBSE 12वीं की परीक्षा रद्द की गई
बता दें कि सीबीएसई परीक्षा रद्द करने का फैसला मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया. पीएम मोदी ने खुद ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी. प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा कि, "भारत सरकार ने बारहवीं कक्षा की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा रद्द करने का फैसला किया है. व्यापक विचार-विमर्श के बाद हमने एक निर्णय लिया है जो छात्रों के अनुकूल है, जो हमारे युवाओं के स्वास्थ्य के साथ-साथ भविष्य की रक्षा करता है."
एक सरकारी बयान में प्रधान मंत्री के हवाले से कहा गया है कि छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के बीच चिंता को समाप्त किया जाना चाहिए, और छात्रों को ऐसी तनावपूर्ण स्थिति में परीक्षा देने के लिए मजबूर नहीं किया जाना चाहिए.
हरियाणा सरकार ने 10वीं की परीक्षा रद्द कर दी थी
इससे पहले हरियाणा सरकार ने 15 अप्रैल को राज्य बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया था. इसके बाद उकक्षा 12 की परीक्षा स्थगित करने का फैसला किया गया था. वहीं अब फाइनली 12वीं की परीक्षा भी कैंसल कर दी गई है.
ये भी पढ़ें
AKTU ने BTech और BPharma फाइनल ईयर का रिजल्ट जारी किया, यहां करें चेक
CBSE-ICSE 12वीं की परीक्षा रद्द, यहां जानें रिजल्ट क्राइटेरिया से लेकर एडमिशन प्रोसेस तक सब कुछ
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)