(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Haryana Board Exams 2023: क्लास 10वीं और 12वीं के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तारीख आज, bseh.org.in से भरें फॉर्म
BSEH 10th & 12th Exams 2023: हरियाणा बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की लास्ट डेट आज यानी 28 नवंबर 2022 है. लेट फीस के साथ इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई.
Haryana Board Class 10th & 12th Registration Last Date Today: हरियाणा बोर्ड एग्जाम्स 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तारीख आज यानी 28 नवंबर 2022 दिन सोमवार है. बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा (BSEH) ने कुछ समय पहले आवेदन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ायी थी. हालांकि लेट फीस के साथ अभी कुछ दिन और अप्लाई किया जा सकता है. दसवीं और बारहवीं की परीक्षा के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन किए जा सकते हैं. इसके लिए कैंडिडेट्स को बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. ऐसा करने के लिए बीएसईएच की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – bseh.org.in पहले लास्ट डेट 21 नवंबर थी जो बढ़ाकर 28 नवंबर कर दी गई थी.
लेट फीस के साथ इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई
दसवीं और बारहवीं परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आज है लेकिन लेट फीस के साथ कुछ और दिन अप्लाई किया जा सकता है. 29 नवंबर से 05 दिसंबर 2022 तक 300 रुपये लेट फीस देकर आवेदन कर सकते हैं. जबकि 06 दिसंबर से 12 दिसंबर 2022 तक 1,000 रुपये लेट फीस देकर अप्लाई किया जा सकता है. बिना लेट फीस के अप्लाई करने की लास्ट डेट आज है.
इन स्टेप्स से भरें रजिस्ट्रेशन फॉर्म
- रजिस्ट्रेशन कराने के लिए सबसे पहले बीएसईएच की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी bseh.org.in पर.
- यहां होमपेज पर क्लास 10 और 12 का रजिस्ट्रेशन लिंक दिया होगा इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही जो नया पेज खुले उस पर अपने लॉगिन डिटेल्स डालें और सबमिट कर दें.
- अब एप्लीकेशन फॉर्म भरें और एप्लीकेशन फीस भी सबमिट कर दें.
- एक बार प्रक्रिया पूरी हो जाए तो सबमिट का बटन दबा दें.
- अब पेज को डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए इसकी एक हार्डकॉपी निकालकर रख लें.
- कैंडिडेट एप्लीकेशन फॉर्म और पेमेंट चालान का प्रिंट आउट रख लें जो आगे वैरीफिकेशन प्रॉसेस में काम आ सकता है.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र पुलिस के कांस्टेबल पद पर आवेदन के बचे हैं दो दिन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI