Haryana Board क्लास 10th और 12th के सर्टिफिकेट बंटेंगे इस दिन, पढ़ें पूरी खबर
Board Of Secondary Education Haryana ने क्लास दसवीं और बारहवीं के रिजल्ट 2020 के सर्टिफिकेट डिस्ट्रीब्यूशन की डेट घोषित कर दी है.
Haryana Board Class 10th & 12th Certificate: इस साल हरियाणा बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स के लिए ताजा खबर यह है कि बोर्ड ने इन दोनों कक्षाओं के सर्टिफिकेट डिस्ट्रीब्यूशन की तारीख घोषित कर दी है. बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, हरियाणा एचबीएसई क्लास 10 और 12 के सर्टिफिकेट 01 और 02 सितंबर 2020 को बांटेगा. ऑफिशियल नोटिफिकेशन की भाषा में अगर बात करें तो उसमें लिखा है, "एचबीएसई 10 वीं और एचबीएसई 12 वीं परीक्षा, कंपार्टमेंट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट के प्रमाण पत्र 1 अक्टूबर को जिला शिक्षा अधिकारियों को भेजे जाएंगे."
बोर्ड ने आगे कहा है कि स्कूल प्रिंसिपल्स, डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर्स से 01 सितंबर और 02 सितंबर को सर्टिफिकेट्स कलेक्ट कर सकते हैं. एक सितंबर को ये सर्टिफिकेट सुबह 11 से 5 के मध्य लिए जा सकते हैं जबकि दो सितंबर को सुबह 9 से 4 के बीच सर्टिफिकेट्स उपलब्ध होंगे. जो कैंडिडेट्स इन दो तारीखों में सर्टिफिकेट कलेक्ट नहीं कर पाते हैं, उन्हें दो सितंबर के बाद सर्टिफिकेट बोर्ड ऑफिस से कलेक्ट करने होंगे. हालांकि इसके लिए उन्हें टीचर्स से एक ऑथराइजेशन लेटर चाहिए होगा.
कब घोषित हुए थे रिजल्ट –
बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, हरियाणा ने एसबीएसई क्लास 10वीं का रिजल्ट 11 जुलाई को घोषित किया था. ठीक इसी तरह एचबीएसई क्लास 12वीं का सभी स्ट्रीम्स का रिजल्ट 22 जुलाई 2020 को डिक्लेयर हुआ था. इस साल क्लास दसवीं का पास प्रतिशत जहां 64.49 परसेंट गया, वहीं बारहवीं का कुल पास प्रतिशत रहा 80.34 परसेंट. आपकी जानकारी के लिए बता दें इन सर्टिफिकेट्स के डिस्ट्रीब्यूशन के समय कोविड के मद्देनजर वे सारी गाइडलाइंस फॉलो होंगी जो सरकार द्वारा जारी हुई हैं. खासकर सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जाएगा. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि वे मास्क पहनकर ही सर्टिफिकेट लेने जाएं और सभी से दो गज की दूरी बनाकर रखें.
IAS Success Story: पहले प्रयास में बिना कोचिंग के चंद्रज्योति सिंह ने किया UPSC परीक्षा में टॉप, जानिए कैसे IAS Success Story: IIT से IAS तक, ऐसे तय किया गुंजन सिंह ने अपना सफरEducation Loan Information:
Calculate Education Loan EMI