BSEH Haryana Board 10th-12th Compartment Exam Admit Card 2024 Out: बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, हरियाणा ने क्लास 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा के एडमिट कार्ड रिलीज कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जो इस साल की हरियाणा बोर्ड की 10वीं या 12वीं की पूरक परीक्षा में शामिल हो रहे हों, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर बताए गयए स्टेप्स फॉलो करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए वेबसाइट का पता है bseh.org.in. यहां से परीक्षा के विषय में विभिन्न जानकारियां भी पा सकते हैं.


इन आसान स्टेप्स से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड



  • ⁠ ⁠हरियाणा बोर्ड 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी bseh.org.in पर.

  • ⁠ ⁠यहां होमपेज पर आपको एक लिंक दिखाई देगा जिस पर लिखा होगा ‘डाउनलोड एडमिट कार्ड फॉर सेकेंडरी एंड सीनियर सेकेंडरी जुलाई एग्जाम.’

  • ⁠ ⁠इस लिंक पर क्लिक करें. ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको अपने लॉगिन डिटेल्स डालने होंगे.

  • ⁠ ⁠अब अपने डिटेल जैसे पुराना रोल नंबर, नया रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, पिता का नाम, माता का नाम अपना नाम आदि सही-सही डालें और सबमिट का बटन दबा दें.

  • ⁠ ⁠ऐसा करने के कुछ देर बाद ही आपका एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई दे जाएगा.

  • ⁠ ⁠यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहे तो उसका प्रिंट निकालकर रख लें. इसकी जरूरत आपको परीक्षा वाले दिन पड़ेगी.

  • ⁠ ⁠यह भी जान लें कि बिना एडमिट कार्ड के आपको केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा इसलिए अपना एडमिट कार्ड साथ में जरूर ले जाएं.


किन तारीखों पर होगी परीक्षा


हरियाणा बोर्ड 10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षा जुलाई महीने में आयोजित की जाएगी जिनकी तारीख है इस प्रकार है. बीएसईएच 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा 3 जुलाई के दिन आयोजित होगी. जबकि 10वीं के सप्लीमेंट्री एग्जाम 4 जुलाई से 11 जुलाई के बीच आयोजित किए जाएंगे. इन परीक्षाओं के नतीजे 30 अप्रैल को जारी हुए थे. इस साल 12वीं का पासिंग रेट जहां 85.31% रहा था वहीं इस साल दसवीं का कुल पास प्रतिशत 95.22% गया था.


इन बातों का भी रखें ध्यान


परीक्षा वाले दिन कैंडिडेट अपने साथ एडमिट कार्ड के साथ ही पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ भी ले जाएं, जो वहां की टेस्टिंग फैसिलिटी द्वारा वेरीफाई की जाएगी. यह फोटो वही हो जो आपके एडमिट कार्ड पर लगी है यह जरूरी है. एडमिट कार्ड का A4 साइज का कलर प्रिंट आपको अपने साथ ले जाना है. यह भी ध्यान रहे कि एडमिट कार्ड को लेमिनेट ना करवाएं क्योंकि इस पर इनविजीलेटर के साइन होंगे और आपके भी. इस पर दिए निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें और उसके बाद ही परीक्षा देने जाएं. 


ये रहा डायरेक्ट लिंक


यह भी पढ़ें: लोकसभा स्पीकर को कितनी मिलती है सैलरी? 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI