BSEH Class 10 Science Exam 2020 Registration Begins: हरियाणा बोर्ड की कक्षा दस की पेंडिंग साइंस विषय की परीक्षा के लिये रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आरंभ हो गयी है. वे स्टूडेंट्स जो परीक्षा देने के इच्छुक हों, वे हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. ऐसा करने के लिये बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट का एड्रेस है – www.bseh.org.in. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि यह परीक्षा जो स्टूडेंट्स देना चाहते हैं, उन्हें ही देनी है, यह सबके लिये अनिवार्य नहीं है. जो स्टूडेंट्स परीक्षा न देने का फैसला लेते हैं, उन्हें एवरेज अंकों के आधार पर मार्क्स दे दिए जाएंगे.


आपकी जानकारी के लिये बता दें कि कुछ दिनों पहले हरियाणा बोर्ड का दसवीं का रिजल्ट आने ही वाला था कि यह खबर आयी की रिजल्ट पेंडिंग साइंस विषय के पेपर होने के बाद और कॉपियां जांचने के बाद एक साथ ही प्रकाशित किया जाएगा. दरअसल बोर्ड का कहना था कि ग्यारहवीं में बच्चे मेडिकल या नॉन मेडिकल स्ट्रीम सेलेक्ट करते हैं. ऐसे में साइंस विषय की परीक्षा कराना और उसके अंकों को संज्ञान में लेना आवश्यक है. लेकिन कोविड के खतरे को देखते हुए इस परीक्षा को सभी स्टूडेंट्स के लिए अनिवार्य नहीं किया गया है.


 परीक्षा देना ऑप्शनल है –


बोर्ड ने साइंस विषय के पेपर को ऑप्शनल कैटेगरी में रखा है. यह पेपर उन स्टूडेंट्स के लिये खासतौर पर आयोजित कराया जा रहा है, जो एवरेज मार्किंग से संतुष्ट नहीं थे. या जिन्हें लग रहा था कि वे परीक्षा देकर कहीं ज्यादा अंक ला सकते हैं. इसलिये ऐसे स्टूडेंट्स जो परीक्षा देने के इच्छुक न हों, वे बेशक परीक्षा छोड़ सकते हैं, उन्हें एवरेज अंक दे दिए जाएंगे. इसके साथ ही वे स्टूडेंट्स जो 11वीं में कॉमर्स अथवा आर्ट्स लेने का निर्णय ले चुके हैं, वे भी चाहें तो यह परीक्षा दे सकते हैं. इस परीक्षा के लिये रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तिथि 15 जून 2020 है. बाकी किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी पाने के लिए हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.


ये भी पढ़ें


ओडिशा के कॉलेज में नहीं होंगी फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाएं, अल्टरनेट मैथड से होगी मार्किंग


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI