Haryana Board Class 12th Result 2020 Declared: बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, हरियाणा ने क्लास 12वीं का रिजल्ट डिक्लेयर कर दिया है. रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट बीएसईएच की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. यही नहीं बोर्ड ने डिटेल्ड मेरिट लिस्ट भी प्रकाशित की है. इस मेरिट लिस्ट के अनुसार इस साल हरियाणा बोर्ड 12वीं में तीनों स्ट्रीम्स, आर्ट, साइंस और कॉमर्स में लड़कियों ने बाजी मारी है. भिवानी ऑफिस से आ रही सूचना के अनुसार इस साल लड़कियों का हर तरफ बोल-बाला रहा. इस साल का बारहवीं का ओवर-ऑल पास परसनटेज जहां 80.34 परसेंट गया वहीं लड़के और लड़कियों की अलग-अलग बात करें तो लड़कियों का कुल पास प्रतिशत 86.30 प्रतिशत रहा, जबकि लड़के 75.06 प्रतिशत के साथ कुल पास प्रतिशत के मामले में काफी पीछे रह गए. इस साल की टॉपर रहीं मोहिंदरगढ़ जिले की मनीषा जिन्होंने आर्ट्स में टॉप करने के साथ ही स्टेट में भी टॉप किया है. मनीषा के कुल 499 अंक आये हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें इस साल हरियाणा बोर्ड 12वीं में कुल 2.25 लाख कैंडिडेट्स ने परीक्षा दी थी.


पेंडिंग पेपर नहीं हो पाए थे आयोजित –


इस साल हरियाणा बोर्ड की परीक्षाएं 03 से 31 मार्च 2020 के मध्य आयोजित होनी थी जो लॉकडाउन के कारण समय से संपन्न नहीं हो पायी थी क्योंकि बीच में ही लॉकडाउन लग गया था. इस बीच कई बार परीक्षाएं कराने की कोशिश की गयी पर कोरोना के न थमने की वजह से परीक्षाएं संपन्न नहीं हो पायीं और अंततः 12वीं की बची परीक्षाएं कैंसिल कर दी गयी. इन परीक्षाओं में स्टूडेंट्स को असेसमेंट के आधार पर अंक दिए गए हैं. बोर्ड ऑफिस, भिवानी ने इस बारे में जानकारी दी कि जो परीक्षाएं आयोजित हो गयी थीं, उनके एवरेज अंकों को आधार बनाकर जो परीक्षाएं नहीं हो पायी थी उनमें अंक दिए गए हैं. कैंडिडेट रिजल्ट देखने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जा सकते हैं.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI