Haryana Board Class 12th Topper’s: बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, हरियाणा ने क्लास बारहवीं का तीनों स्ट्रीम्स आर्ट, साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट डिक्लेयर कर दिया है. इस बार के रिजल्ट में लड़कियों ने लड़कों की तुलना में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. मोहिंदरगढ़ की मनीषा ने 499 अंकों के साथ टॉप किया है. बाकी हर स्ट्रीम के टॉपर्स का नाम आप यहां देख सकते हैं.

आर्ट्स के टॉपर –

रैंक स्टूडेंट का नाम लोकेशन कुल अंक
रैंक 1 मनीषा मोहिंदरगढ़ 499
रैंक 2 मोनिका, अमनदीप कौर हिसार, सिरसा 497
रैंक 3 वर्षा रेवाड़ी 495

कॉमर्स के टॉपर –

रैंक स्टूडेंट का नाम लोकेशन कुल अंक
रैंक 1 पुष्पा, संयम कैथल, फतेहाबाद 498
रैंक 2 अंशु, मुस्कान हिसार, जिंद  496
रैंक 3 जसप्रित सिंह, विशाखा, बबीता, सिमरन कुरुक्षेत्र, जिंद, रेवाड़ी, फतेहाबाद 495

साइंस के टॉपर –

रैंक स्टूडेंट का  नाम लोकेशन कुल अंक
रैंक 1 भावना यादव रेवाड़ी 496
रैंक 2 अमित संतोष, मोनू कुमारी, श्रुतिका, काजल भिवानी, चरखी दादरी, कुरुक्षेत्र, झांझर 495
रैंक 3 मुस्कान, सचिन, संजु, मनदीप कोदान, श्वेता रानी चरखी दादरी, कैथल, पलवॉल, झाझर, भिवानी 494

 

अन्य जानकारियां –

इस साल का बारहवीं का ओवर-ऑल पास परसनटेज जहां 80.34 परसेंट गया वहीं लड़के और लड़कियों की अलग-अलग बात करें तो लड़कियों का कुल पास प्रतिशत 86.30 प्रतिशत रहा, जबकि लड़के 75.06 प्रतिशत के साथ कुल पास प्रतिशत के मामले में काफी पीछे रह गए. इस साल हरियाणा बोर्ड 12वीं में कुल 2.25 लाख कैंडिडेट्स ने परीक्षा दी थी जिनका रिजल्ट आज डिक्लेयर हुआ है.

Rajasthan Board 12th Arts Result: राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट घोषित, 90.70% स्टूडेंट्स हुए पास, यहां चेक करें अपना रिजल्ट 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI