नई दिल्ली: हरियाणा बोर्ड ऑफ एजुकेशन ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के लिए हरियाणा बोर्ड डेट शीट 2020 जारी कर दी है. उम्मीदवार बीएसईएच (BSEH) की आधिकारिक साइट bseh.org.in के माध्यम से डेट शीट (Date Sheet) की जांच कर सकते हैं. कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 4 मार्च, 2020 से शुरू होकर 27 मार्च, 2020 तक चलेगी. वहीं, कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 3 मार्च, 2020 से शुरू होकर 31 मार्च, 2020 तक चलेगी. कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा दोपहर 12.30 बजे से 3.30 बजे तक आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार नीचे दिए गए इन आसान स्टेप्स का पालन कर डेट शीट को बीएसईएच की आधिकारिक साइट से डाउनलोड कर सकते हैं.
Haryana Board Date Sheet 2020 How to download - हरियाणा बोर्ड डेट शीट 2020 ऐसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले बीएसईएच की आधिकारिक साइट bseh.org.in पर जाएं.
- होम पेज पर उपलब्ध हरियाणा बोर्ड डेट शीट 2020 लिंक पर क्लिक करें.
- एक नया पेज ओपन होगा, जहां उम्मीदवार टाइम टेबल देख सकते हैं और फाइल डाउनलोड कर सकते हैं.
- भविष्य की आवश्यकता के लिए हार्ड कॉपी सेव कर लें.
बोर्ड ने इन परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया है. सभी छात्रों को पास होने के लिए इन परीक्षाओं में कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होती है. यदि आप दो विषयों में असफल (fail) हो जाते हैं, तो आपको कम्पार्टमेंट परीक्षा (compartment exams) में बैठने का मौका दिया जाएगा. इस बारे में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार BSEH की आधिकारिक साइट पर जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI