Haryana Board Improvement Exam 2021: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH) ने हरियाणा बोर्ड परीक्षा 2021 इम्प्रूवमेंट परीक्षा की तारीखें जारी कर दी हैं. कक्षा 10वीं और 12वीं की इम्प्रूवमेंट परीक्षा की डेट शीट BSEH की आधिकारिक साइट bseh.org पर उपलब्ध है.
जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक हरियाणा बोर्ड की 12वीं कक्षा की इम्प्रूवमेंट परीक्षा 7 सितंबर से शुरू होगी और 22 सितंबर 2021 को समाप्त होगी. वहीं कक्षा 10 की इम्प्रूवमेंट परीक्षा 7 सितंबर से शुरू होगी और 18 सितंबर 2021 को समाप्त होगी.
हरियाणा बोर्ड 10वीं-12वीं इम्प्रूवमेंट परीक्षा की डेटशीट कैसे डाउनलोड करें
- सबसे पहले BSEH की आधिकारिक साइट bseh.org पर जाएं.
- होम पेज पर उपलब्ध BSEH कक्षा 10, 12 इम्प्रूवमेंट एग्जाम डेट लिंक पर क्लिक करें.
- एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां उम्मीदवार एग्जाम डेट्स चेक कर सकते हैं.
- पीडीएफ फाइल को सेव करें और आगे की जरूरत के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी लेकर रख लें.
सभी SOP का पालन कर आयोजित की जाएगी परीक्षा
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, उम्मीदवारों को मैप के लिए अपना लॉग, त्रिकोणमिति टेबल और स्टैंसिल लाना होगा और केवल साइंस सब्जेक्ट में कलर पेंसिल का उपयोग कर सकते हैं. उम्मीदवारों को अपनी पर्सनल पानी की बोतल भी लानी होगी. परीक्षा आयोजित करने के लिए बोर्ड द्वारा केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी सभी आवश्यक एसओपी का पालन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें
JNUEE 2021: जेएनयू प्रवेश परीक्षा 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन की आज लास्ट डेट, सितंबर में है एग्जाम
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI