हरियाणा सरकार 10वीं कक्षा का परिणाम 15 जून तक घोषित कर देगी और 12वीं परीक्षा का परिणाम भी जल्द ही घोषित किया जाएगा. इस संबंध में राज्य के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि हरियाणा सरकार ने हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड के 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए इंटरनल असेसमेंट कंडक्ट करने का फैसला किया है, जिसके आधार पर परिणाम जल्द ही घोषित किए जाएंगे. वहीं मंत्री ने कहा कि कक्षा 10 के छात्रों का परिणाम भी 15 जून तक घोषित कर दिया जाएगा.


हालात सामान्य होने पर इच्छुक छात्रों के लिए आयोजित होंगी परीक्षा


शिक्षा मंत्री ने ये भी कहा कि, कोरोना संक्रमण महामारी के कारण परीक्षा आयोजित करने के लिए स्थिति अनुकूल नहीं है. लेकिन अगर कोई छात्र परीक्षा देना चाहता है, तो ऐसे छात्रों के लिए हालात सामान्य होने पर परीक्षा आयोजित की जा सकती है.


गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा कैंसल किए जाने के तुरंत बाद हरियाणा सरकार ने भी राज्य बोर्ड की 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी थी.



15 अप्रैल को HSEB कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा रद्द की गई


वहीं इससे पहले राज्य सरकार ने 15 अप्रैल को HSEB कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी थी. कोविड-19 के मद्देनजर, राज्य ने तब कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्णय लिया था.राज्य बोर्ड की परीक्षाएं अप्रैल में शुरू होनी थीं और मई के मध्य तक जारी रहने वाली थीं. लेकिन कोरोना के प्रसार को देखते हुए राज्य सरकार ने पहले 10वीं और अब 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी है. वहीं सरकार ने अब 10वीं कक्षा के परिणाम 15 जून तक जारी करने का ऐलान किया है. वहीं 12वीं का परिणाम भी जल्द ही जारी कर दिया जाएगा.


ये भी पढ़ें


Explained: जानिए अब तक किन-किन राज्यों ने 12वीं की परीक्षाएं रद्द कीं हैं, कई राज्य जल्द लेंगे फैसला


WB Board Exam 2021: माध्यमिक और HS परीक्षा पर फैसले के लिए Expert पैनल गठित, 72 घंटे में रिपोर्ट सौंपने का निर्देश


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI