HBSE HOS Class 10th Result 2020 Declared: हरियाणा ओपेन स्कूल के क्लास दस के बच्चों का इंतजार एक लंबे समय के बाद अंततः आज खत्म हो गया. हरियाणा बोर्ड ने बिना किसी पूर्व सूचना के आज क्लास दसवीं का रिजल्ट घोषित कर दिया. इस रिजल्ट के घोषित होने के बारे में बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन हरियाणा या हरियाणा ओपेन स्कूल बोर्ड किसी ने भी कोई जानकारी पहले से नहीं दी थी. आज एकदम से एचओएस दसवीं का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर घोषित कर दिया गया. रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं, जिसका पता है bseh.org.in.
ऐसे देखें रिजल्ट –
एचबीएसई एचओएस दसवीं का रिजल्ट देखने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें.
- सबसे पहले हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं.
- वहां होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर Haryana Open School Result 2020 लिखा हो.
- इस लिंक पर क्लिक करते ही आपको एक नये पेज पर भेज दिया जाएगा, जिसमें दो इनपुट फील्ड्स होंगी.
- अब बतायी गयी स्पेस पर अपना एग्जाम का रोल नंबर डालें जो आपके हॉल टिकट पर लिखा हो. ऐसा करते समय कोई गड़बड़ी न करें.
- इसके बाद आपको एक सिक्योरिटी कैप्चा पेज पर दिखायी देगा, उसको सही-सही डालें.
- इसके बाद जो भी डिटेल्स मांगे जा रहे हों, वे सब सही-सही वेबसाइट पर सबमिट कर दें.
- इतना करते ही आपका एचओएस 10वीं रिजल्ट 2020 कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- रिजल्ट देखें और अपना डिजिटल स्कोरकार्ड डाउनलोड भी कर लें, यह आगे आपके काम आएगा.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस साल कोरोना की वजह से उपजे हालातों को देखते हुए रिजल्ट केवल ऑनलाइन ही घोषित किए गए हैं. स्टूडेंट्स की सिक्योरिटी के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है. यही नहीं स्टूडेंट्स की पर्सनल इंफॉर्मेशन से किसी प्रकार की कोई छेड़छाड़ न हो इसलिए रिजल्ट सिर्फ एक वेबसाइट जोकि हरियाणा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट है पर ही डिक्लेयर किया गया है.
ICAI CA November 2020 परीक्षा की तिथियां घोषित, इस तारीख से होंगे एग्जाम
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI