कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने के बाद, बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH) ने स्कूलों को बताया है कि किस क्राइटेरिया के आधार पर कक्षा 10 के परिणाम घोषित किए जाएंगे. लेटेस्ट सूचना के अनुसार, स्कूलों को स्कूल लेवल पर आयोजित टेस्ट और इंटरनल असेसमेंट के आधार पर स्टूडेंट्स को अंक देने के लिए कहा गया है.


बता दें कि जब स्कूलों को फिर से खोलने की अनुमति दी गई थी तब राज्य भर के स्कूलों ने छोटी अवधि के दौरान परीक्षा आयोजित की थी. ऐसे में ये परीक्षा अब महत्वपूर्ण हो गई हैं क्योंकि कक्षा 10 के छात्रों के लिए परिणाम घोषित करने के लिए होने वाले फाइनल एग्जाम को बोर्ड के द्वारा रद्द कर दिया गया है.


कक्षा 12वीं की परीक्षा जून में आयोजित की जाएगी


बोर्ड ने आगे सूचित किया है कि कक्षा 12वीं की परीक्षा जून में आयोजित की जाएगी, हालांकि, डिटेल्ड शेड्यूल अभी घोषित नहीं किया गया है. हरियाणा बोर्ड जून में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के बाद कक्षा 12 वीं की बोर्ड परीक्षा की तारीखों की घोषणा करेगा और बोर्ड के अनुसार, तारीखों की घोषणा जल्द ही की जाएगी. बता दें कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण हरियाणा राज्य में स्कूल बंद हैं. राज्य ने 31 मई तक स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा भी कर दी है. वहीं कक्षा 1 से 8 तक की परीक्षाएं भी रद्द कर दी गई हैं.


हरियाणा के अलावा गुजरात ने असेसमेंट क्राइटेरिया जारी किया है


गौरतलब है कि कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के कारण अधिकांश बोर्डों ने अपनी कक्षा 10 की परीक्षाएं रद्द कर दी हैं, हालांकि, कुछ ने अपना असेसमेंट क्राइटेरिया जारी किया है. हरियाणा के अलावा, गुजरात ने 9वीं कक्षा और 11वीं कक्षा के स्टूडेंट्स को अगली क्लास में प्रमोट करने के लिए क्राइटेरिया की घोषणा की है.  जीएसईबी के लिए, असेसमेंट क्राइटेरियामें समय-समय पर लिए गए टेस्ट, नोटबुक सबमिशन, और कई दूसरी गतिविधियां शामिल हैं.


हरियाणा ने ओपन स्कूल की बोर्ड परीक्षा भी कैंसिल की


वहीं आपको बता दें कि रेग्यूलर बोर्ड के अलावा, हरियाणा ने ओपन स्कूल परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया है. हरियाणा ओपन स्कूल की परीक्षा अप्रैल में नियमित छात्रों के साथ होनी थी. लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण इन परीक्षाओं को अलगे आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.


ये भी पढ़ें


जम्मू कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने कारगिल डिविजन के 10वीं, 11वीं और 12वीं के नतीजे किए घोषित


SBI Clerk Recruitment 2021: एसबीआई ने 5000 क्लर्क पदों के लिए नोटिफिकेशन किया जारी, आज से ही करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI