Haryana Board Pending Exams Date 2020 Declared: हरियाणा बोर्ड ने कक्षा दस और बारह के पेंडिंग एग्जाम्स की तारीखें घोषित कर दी हैं. नये शेड्यूल के अनुसार यह परीक्षाएं जुलाई के महीने में आयोजित की जाएंगी. इस परीक्षा शेड्यूल के बारे में विस्तार से जानने के लिए कैंडिडेट बीएसईएच की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए बीएसईएच की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है www.bseh.org.in. हरियाणा बोर्ड ने एक नोटिस में पेंडिंग परीक्षाओं के विषय में सूचित किया है. यह नोटिस भी वेबसाइट पर ही उपलब्ध है. इसके अनुसार हरियाणा बोर्ड की कक्षा दस और बारह की बची हुयी परीक्षायें 01 जुलाई से 15 जुलाई 2020 के बीच आयोजित करायी जाएंगी. हालांकि विषय-वार विस्तृत डेटशीट अभी प्रकाशित नहीं हुयी है. इस बारे में बोर्ड का कहना है कि परीक्षाओं से कम से कम दस दिन पहले सब्जेक्ट-वाइज़ डिटेल्ड डेटशीट निकाली जायेगी. स्टूडेंट्स से अनुरोध है कि वे ताजा जानकारियों के लिये समय-समय पर बोर्ड की वेबसाइट देखते रहें.
दसवीं की पेंडिंग परीक्षा –
सबसे पहले हरियाणा सरकार ने दसवीं के सभी पेंडिंग पेपर्स कैंसिल कर दिये थे केवल साइंस विषय का पेपर कैंसिल नहीं किया गया था. हालांकि बीच में हरियाणा बोर्ड और हरियाणा सरकार ने इस पेपर को भी कैंसिल करने का मन बनाया और एवरेज अंकों के आधार पर स्टूडेंट्स को पास करने का सोचा था पर बाद में यह आइडिया ड्रॉप कर दिया गया. अब पूरी उम्मीद है कि जुलाई में दसवीं का साइंस का पेपर भी आयोजित होगा.
बारहवीं के इन विषयों की नहीं हुयी थी परीक्षा –
कोरोना वायरस के कारण हरियाणा बोर्ड के कक्षा 12 के 19 मार्च 2020 के बाद के सारे एग्जाम कंडक्ट नहीं हो पाये थे. नये शेड्यूल में पता चलेगा कि किन विषयों की परीक्षा कब है पर ये कुछ विषय हैं जिनकी परीक्षा अभी तक आयोजित नहीं हुयी है. बैंकिंग और ऑटोमोबाइल, रसायन विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान, सार्वजनिक प्रशासक, भूगोल, आईटीआईएस, इतिहास, जीवन विज्ञान, कृषि, मनोविज्ञान, संस्कृत, उर्दू, जैव प्रौद्योगिकी, राजनीति विज्ञान, हिंदुस्तानी संगीत, दर्शनशास्त्र, समाजशास्त्र या प्रवेशोत्सव, आशुलिपिक, आईटी और आईटीईएस.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI