Haryana CET Admit Card: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने हरियाणा सीईटी परीक्षा 2022 का एडमिट जारी दिया है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया हो, वे आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि हरियाणा सीईटी परीक्षा का आयोजन 5 और 6 नवंबर 2022 के दिन होना है. अब एग्जाम में केवल दो दिन का समय बाकी है. कैंडिडेट्स काफी समय से प्रवेश पत्र जारी होने का इंतजार कर रहे थे जो अंतत: पूरा हुआ. हरियाणा सीईटी परीक्षा के एडमिट कार्ड इस वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं – hssc.gov.in
इतने कैंडिडेट्स लेंगे परीक्षा में भाग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हरियाणा कॉमन एलिजबिलिटी टेस्ट 2022 के लिए इस साल करीब 11,36,874 कैंडिडेट्स ने अप्लाई किया है. परीक्षा हरियाणा राज्य के 17 जिलों में आयोजित की जाएगी. जल्द ही परीक्षा के एडमिट कार्ड भी जारी होंगे.
क्या रहेगी परीक्षा की टाइमिंग
हरियाणा सीईटी परीक्षा का आयोजन 5 और 6 नवंबर 2022 के दिन दो शिफ्टों में होगा. पहली शिफ्ट होगी सुबह 10 से 11.45 के बीच की और दूसरी शिफ्ट होगी शाम 3 से 4.45 के बीच की. एक बार एडमिट कार्ड जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं. इसके लिए कैंडिडेट्स को अपना रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और एप्लीकेशन नंबर जैसे बहुत से क्रेडेंशियल्स डालने होंगे.
क्या है हरियाणा सीईटी एग्जाम
हरियाणा स्टेट कॉमन एलिजबिलिटी टेस्ट यानी हरियाणा सीईटी का आयोजन ग्रुप सी और ग्रुप डी के विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए होता है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने क्लास दसवीं और बारहवीं पास कर ली है, वे इस गवर्नमेंट रिक्रूटमेंट एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
एग्जाम सिटी स्लिप हो चुकी है जारी
इस बार हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन के बिहाफ पर हरियाणा सीईटी परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा किया जा रहा है. कुछ दिनों पहले ही एग्जाम सिटी स्लिप एनटीए ने जारी की है. कैंडिडेट्स ये स्लिप भी आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.
इस बाबत जारी नोटिस में कहा गया है कि, “कृपया ध्यान दें कि यह परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र नहीं है. यह उस शहर के बारे में सिर्फ एक अग्रिम सूचना है जहां परीक्षा केंद्र स्थित होगा, ताकि उम्मीदवारों को अपनी यात्रा योजना आदि बनाने में सुविधा हो.”
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: SBI में 1400 पदों पर निकली भर्ती
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI