Haryana D.El.Ed 2023 Datesheet Released: हरियाणा डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन एग्जाम 2023 की तारीखें जारी कर दी गई हैं. वे कैंडिडेट्स जो इस साल की डीएलएड प्रवेश परीक्षा दे रहे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एग्जाम डेट्स चेक कर सकते हैं. डेटशीट बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, भिवानी ने जारी की हैं. एग्जाम की तारीखें देखने के लिए आपको बीएसईएच की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – bseh.org.in. नोटिस में दी जानकारी के मुताबिक डेटशीट पहले और दूसरे साल के लिए रिलीज की गई है.


इन डेट्स पर होगी परीक्षा


नोटिस में दी जानकारी के मुताबिक डेटशीट थ्योरी पेपर डीएलएड फर्स्ट ईयर और री-अपियर (एडमिशन ईयर-2020, 2021, 2022) मर्सी/स्पेशल चांस (एडमिशन ईयर -2016-2018, 2017-2019, 2018-2020, 2019-2021) परीक्षा जुलाई-2023 के लिए जारी हुई है. इसके मुताबिक एग्जाम 21 जुलाई के दिन शुरू होंगे और 14 अगस्त 2023 तक चलेंगे.


कब होंगे सेकेंड ईयर के पेपर


डेटशीट थ्योरी पेपर डीएलएड सेकेंड ईयर और री-अपियर (एडमिशन ईयर-2020, 2021) मर्सी/स्पेशल चांस (एडमिशन ईयर -2016-2018, 2017-2019, 2018-2020, 2019-2021) परीक्षा जुलाई-2023 के लिए जारी हुई है. इसके मुताबिक एग्जाम 22 जुलाई के दिन शुरू होंगे और 16 अगस्त 2023 तक चलेंगे.


इन बातों का रखें ध्यान



  • परीक्षा में शामिल होने के लिए कैंडिडेट के पास वैलिड एडमिट कार्ड होना चाहिए. बिना एडमिट कार्ड के प्रवेश नहीं मिलेगा. इस पर अपनी स्कैन की और साइन की यानी अटैस्टैड फोटोग्राफ भी जरूर लगाएं वरना इसे वैलिड नहीं माना जाएगा.

  • याद रहे कि परीक्षा हॉल में अपने साथ केवल वही चीजें ले जाएं जिनका विवरण एडमिट कार्ड पर दिया हो. जो चीजें एलाऊ नहीं हैं जैसे कैलकुलेटर या मोबाइल फोन ये लेकर न जाएं. वरना आपको केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा.

  • नोटिस देखने से लेकर अन्य किसी भी विषय में जानकारी पाने के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं. यहां से आपको समय-समय पर लेटेस्ट अपडेट मिल जाएंगे.


डेटशीट देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में बंपर पद पर निकली भर्ती 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI