Haryana DElEd Exam 2023: कल से आयोजित होगी परीक्षा, इस जिले के छात्रों को करना होगा अभी और इंतजार
Haryana DElEd Exam 2023: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा कल यानी 10 अगस्त से डीएलएड परीक्षा आयोजित करेगा. इस जिले में परीक्षा आयोजित नहीं होगी. जानिए अपडेट.
Haryana DElEd Exam Date 2023 Announced: हरियाणा डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन परीक्षा 2023 का आयोजन कल यानी 10 अगस्त 2023 से किया जाएगा. बोर्ड ऑफ सक्ल एजुकेशन हरियाणा ने इस बाबत नोटिस जारी करके जानकारी दी है कि कल से परीक्षा आयोजित होगी लेकिन नूंह जिले के छात्रों को अभी और इंतजार करना होगा. यहां परीक्षा का आयोजन अभी नहीं किया जाएगा. जब तक इस जिले के हालात सामान्य नहीं होते तब तक परीक्षा के आयोजन को टाला गया है. वहां स्थितियां सामान्य होने के बाद हरियाणा डीएलएड परीक्षा आयोजित की जाएगी.
बदलनी पड़ी थी परीक्षा तारीख
बता दें कि पहले हरियाणा डीएलएड परीक्षा का आयोजन 1 से 9 अगस्त 2023 के बीच किया जाना था लेकिन नूंह जिले में हुई हिंसा को देखते हुए परीक्षा स्थागित कर दी गई थी. अब जबकि हरियाणा के बहुत से जिलों में स्थिति सामान्य हो गई है, ऐसे में कल से पहले और दूसरे साल के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.
कंपार्टमेंट परीक्षा भी हुई थी पोस्टपोन
हरियाणा के माहौल को देखते हुए बोर्ड ने दसवीं की कंपार्टमेंट परीक्षा की तारीख में भी बदलाव किया था. हरियाणा बोर्ड दसवीं की कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन पहले 1 और 2 अगस्त के दिन किया जाना था. लेकिन माहैल बिगड़ने के कारण छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए परीक्षा कैंसिल कर दी गई थी. अभी कंपार्टमेंट परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा नहीं की गई है.
वेबसाइट चेक करते रहें
नूंह जिले के उम्मीदवारों के लिए बोर्ड ने ये निर्देश दिया है कि वे आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहें और वहां से लेटेस्ट अपडेट पाएं. परीक्षा का आयोजन अब कब किया जाएगा, ये जानकारी वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी. नूंह जिले में धारा 144 लगी थी जिसके कारण परीक्षाएं आयोजित नहीं हो पायी. यहां के छात्रों को अभी और इंतजार करना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें: JSSC के 26 हजार टीचर पद के लिए इस तारीख से करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI