एक्सप्लोरर
Advertisement
Haryana Sampark Baithak app: हरियाणा ने प्राइमरी स्टूडेंट्स के लिए ‘संपर्क बैठक एप’ लॉन्च किया
हरियाणा के शिक्षा मंत्री ने प्राइमरी स्कूल के बच्चों के लिए ‘संपर्क बैठक एप’ लॉन्च किया है.
Haryana Govt launches Sampark Baithak app: हरियाणा सरकार ने लॉक डाउन के चलते घरों में बैठे प्राईमरी स्कूलों के बच्चों की पढ़ाई के लिए भी कमर कस ली है. इसके लिए हरियाणा सरकार ने प्राईमरी स्कूलों के बच्चों के लिए एक ‘संपर्क बैठक’ नामक एप बनाया है. इस ‘संपर्क बैठक’ एप के माध्यम से प्राईमरी स्कूलों के बच्चे खेल-खेल में अपनी पढ़ाई कर सकते हैं.
इस एप की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह ऑनलाइन के साथ ही साथ ऑफ़ लाइन मोड में भी अपना कार्य करेगा. इस एप की शुरुआत हरियाणा सरकार के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने यमुना नगर से की.
‘संपर्क बैठक’ एप की शुरुआत करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस एप के माध्यम से सरकारी स्कूल के बच्चे अब मोबाइल के द्वारा लॉक डाउन में भी अपनी पढ़ाई कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि यह एप विशेष कर हिंदी माध्यम के बच्चों को केन्द्रित करके बनाया गया है. इसलिए हिंदी माध्यम से पढ़ने वाले बच्चों के लिए यह विशेष रूप से लाभकारी साबित होगा. उन्होंने यह भी जानकारी प्रदान किया कि इस एप में कार्टून एवं फिल्मों से सम्बंधित 500 से अधिक वीडियो एवं ऑडियो को डाला गया है.
इस एप में गणित विषय के सिद्धांतों को मूर्त रूप में समझाया गया है. हिंदी विषय से सम्बंधित कई प्रकार की कहानियों तथा कविताओं को डाला गया है. इस एप में हिंदी विषय से सम्बंधित फोनिक प्रैक्टिस को भी डाला गया है जिससे छात्र हिंदी विषय में अपना प्रैक्टिस भी कर सकते हैं.
शिक्षा मंत्री ने यहाँ यह भी कहा कि इस एप का उपयोग शिक्षा विभाग द्वारा जारी किये गए सभी दिशा –निर्देशों को प्राप्त करने के लिए भी किया जा सकता है. इसलिए इस ‘संपर्क बैठक’ एप का उपयोग बच्चे, अध्यापक, अभिभावक के अतिरिक्त शिक्षा विभाग भी बड़ी आसानी से कर सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, शिक्षा और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
तहसीन मुनव्वरवरिष्ठ पत्रकार
Opinion