इस एप की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह ऑनलाइन के साथ ही साथ ऑफ़ लाइन मोड में भी अपना कार्य करेगा. इस एप की शुरुआत हरियाणा सरकार के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने यमुना नगर से की.
‘संपर्क बैठक’ एप की शुरुआत करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस एप के माध्यम से सरकारी स्कूल के बच्चे अब मोबाइल के द्वारा लॉक डाउन में भी अपनी पढ़ाई कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि यह एप विशेष कर हिंदी माध्यम के बच्चों को केन्द्रित करके बनाया गया है. इसलिए हिंदी माध्यम से पढ़ने वाले बच्चों के लिए यह विशेष रूप से लाभकारी साबित होगा. उन्होंने यह भी जानकारी प्रदान किया कि इस एप में कार्टून एवं फिल्मों से सम्बंधित 500 से अधिक वीडियो एवं ऑडियो को डाला गया है.
इस एप में गणित विषय के सिद्धांतों को मूर्त रूप में समझाया गया है. हिंदी विषय से सम्बंधित कई प्रकार की कहानियों तथा कविताओं को डाला गया है. इस एप में हिंदी विषय से सम्बंधित फोनिक प्रैक्टिस को भी डाला गया है जिससे छात्र हिंदी विषय में अपना प्रैक्टिस भी कर सकते हैं.
शिक्षा मंत्री ने यहाँ यह भी कहा कि इस एप का उपयोग शिक्षा विभाग द्वारा जारी किये गए सभी दिशा –निर्देशों को प्राप्त करने के लिए भी किया जा सकता है. इसलिए इस ‘संपर्क बैठक’ एप का उपयोग बच्चे, अध्यापक, अभिभावक के अतिरिक्त शिक्षा विभाग भी बड़ी आसानी से कर सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI