Haryana University & College Exams: हरियाणा में यूनिवर्सिटी और कॉलेज परीक्षाएं होगी इस महीने, पढ़ें डिटेल्स
हरियाणा सरकार ने विश्वविदयालय और महाविद्यालय के फाइनल ईयर की परीक्षाएं सितंबर माह के अंत तक संपन्न करवाने का फैसला किया है.
Haryana University & College Exams 2020. हरियाणा मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक, हरियाणा के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के लास्ट ईयर की परीक्षाएं सितम्बर माह में आयोजित कराई जाएंगी. और इन लास्ट ईयर की परीक्षाओं के रिजल्ट भी अक्टूबर माह में जारी कर दिए जाएंगे. लास्ट ईयर की परीक्षाओं और रिजल्ट जारी करने का यह फैसला हरियाणा के उच्च शिक्षा परिषद् की हुई एक वीडियो कांफ्रेंसिंग बैठक में लिया गया है.
ऑनलाइन हुई इस बैठक की अध्यक्षता हरियाणा के उच्च शिक्षा परिषद् के चेयरमैन प्रो. ब्रिज किशोर कुठियाला ने किया. हरियाणा के उच्च शिक्षा परिषद् की इस वीडियो कांफ्रेंसिंग बैठक में राज्य पोषित सभी यूनिवर्सिटीज के कुलपति और परीक्षा नियंत्रक के साथ ही साथ उच्च शिक्षा के प्रधान सचिव अंकुर गुप्ता, महानिदेशक उच्च शिक्षा व तकनीकी शिक्षा अजीत बालाजी जोशी ने भी हिस्सा लिया.
ऑनलाइन मोड में हुई इस बैठक में सभी कुलपतियों ने जोर देते हुए एक स्वर में कहा कि परीक्षा के दौरान कोरोना महामारी के संबंध में सेंट्रल गवर्नमेंट और स्टेट गवर्नमेंट दोनों के तरफ से जारी किए गए सभी निर्देशों का टू द पॉइंट पालन किया जाएगा. इस बैठक में यह भी फैसला किया गया कि परीक्षा मोड के मामले में छात्रों को यह छूट है कि छात्र ऑफ़ लाइन या ऑनलाइन किसी भी मोड में अपनी परीक्षा दे सकते हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूजीसी की तरफ से जारी की गयी न्यू गाइड लाइन में देश के सभी विश्वविद्यालयों और उनसे संबद्ध कॉलेजों को यूजी और पीजी के लास्ट ईयर या लास्ट सेमेस्टर की परीक्षाएं हर-हाल में आयोजित करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किया गया था. जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने भी अपनी सहमति प्रदान कर दिया था.
दूर से परीक्षा देने आने वाले छात्रों को दी जाएगी हॉस्टल की सुविधा: बैठक में यह भी फैसला किया गया कि ऐसे छात्र जो दूर से परीक्षा देने के लिए आ रहे हैं उनको एक दिन या दो दिनों के लिए हॉस्टल की भी सुविधा प्रदान की जाएगी. जिसके तहत एक कमरे में केवल एक ही छात्र के रहने की व्यवस्था की जाएगी.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI