AYUSH Assistants Recruitment: हरियाणा में 1000 आयुष सहायकों की होगी भर्ती, योग शिक्षा को मिलेगा बढ़ावा
AYUSH Assistants Recruitment 2020: हरियाणा सरकार ने प्रदेश में योग शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए 1000 आयुष सहायकों की नियुक्ति को मंजूरी दे दी गई है. इसकी भर्ती के लिए प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी.
AYUSH Assistants Recruitment 2020: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि प्रदेश में योग शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए 1000 आयुष सहायकों की भर्ती के लिए पदों के स्वीकृति की मंजूरी दे दी गई है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश में 500 व्यायामशालाएं स्थापित की गई हैं तथा 600 और स्थापित की जायेंगी.
उन्होंने पानीपत में एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद एवं हरियाणा योग परिषद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित शिक्षा विभाग के अध्यापकों के योग प्रशिक्षण शिविर को सम्बोधित करते हुए यह जानकारी दी. यह प्रशिक्षण कार्यक्रम तीन चरणों में 6,000 स्कूलों में चलाया जायेगा. योग का समावेश प्रातः कालीन सभाओं में किया जाएगा.
योग से कर्म में कुशलता आती है
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह से कोरोना काल में योग साधना, व्यायाम साधना, प्राणायाम बहुत लाभदायक रहे हैं. उसी तरह से शरीर के अंदर मौजूद विकारों को दूर करने के लिए योग को निरंतर आगे बढ़ाया जायेगा. उन्होंने आगे कहा कि योग से कर्म में कुशलता आती है. इस लिए शिक्षकों के लिए यह प्रशिक्षण एक सप्ताह का होगा. जिसमें पहले चरण में 2200 अध्यापकों को प्रशिक्षित किया जायेगा.
उन्होंने आगे कहा किअब समय आ गया है कि योग के महत्त्व को हर व्यक्ति के जीवन में बढ़ाया जाये. मुख्यमंत्री खट्टर ने आगे कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ ने योग को मान्यता दी है इस लिए विश्व के करीब 200 देशों में इसे अपनाया जा रहा है. यही कारण है कि आज विश्व में योग विख्यात हो चुका है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI