Haryana HSSC Gram Sachiv Exam Date 2020 Released: हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन ने ग्राम सचिव लिखित परीक्षा 2020 की तारीखें घोषित कर दी हैं. वे कैंडिडेट्स जो इस साल की एचएसएससी ग्राम सचिव परीक्षा 2020 में बैठ रहे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा की तारीखों से लेकर विभिन्न जानकारियां विस्तार से पा सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता है – www.hssc.gov.in.
ये वैकेंसीज विज्ञापन संख्या 9/2019 के अंतर्गत, डेवलेपमेंट और पंचायत विभाग में निकली हैं. नोटिस में दी जानकारी के अनुसार ओएमआर बेस्ड यह लिखित परीक्षा 25, 26 और 27 दिसंबर 2020 को क्रमशः शुक्रवार, शनिवार और रविवार के दिन आयोजित होगी.
इतने अंकों की होगी परीक्षा –
ऊपर दी गई तारीखों पर यह परीक्षा दो शिफ्ट्स में होगी सुबह और शाम की शिफ्ट में. सुबह की शिफ्ट के लिए समय तय किया गया है 10.30 से 12 बजे का और ईवनिंग शिफ्ट के लिए समय तय किया गया है 3.00 से 4.00 बजे का. परीक्षा हरियाणा के विभिन्न जिलों में आयोजित होगी. अगर परीक्षा अंकों की बात करें तो परीक्षा 100 अंकों की होगी. इसमें से 90 अंक लिखित परीक्षा के हैं और 10 अंक सोशियो इकोनॉमिक क्राइटेरिया के लिए रखे गए हैं.
90 अंकों की यह परीक्षा, कुल 90 मिनट की ही होगी और इसमें 90 प्रश्न ही आएंगे. पेपर दो भागों में बंटा होगा और दोनों ही पेपर इक्विल अंक के होंगे.
इस तारीख को रिलीज होगा एडमिट कार्ड –
ताजा जानकारी के अनुसार कमीशन इस परीक्षा का एडमिट कार्ड 14 दिसंबर 2020 को आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज करेगा. रिलीज होने के बाद कैंडिडेट कमीशन की वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसके पीछे परीक्षा को लेकर इंस्ट्रक्शंस दिए होंगे जिन्हें कैंडिडेट्स न केवल ध्यान से पढ़ें बल्कि उनका पालन भी करें. यह भी ध्यान रहे कि परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी कैंडिडेट को अलग से नहीं दी जाएगी. वे वेबसाइट पर जाकर ही किसी भी विषय में जानकारी पा सकते हैं.
बिहार पॉलिटेक्निक परीक्षा 2020 के एडमिट कार्ड आज हो सकते हैं रिलीज, जानें विस्तार से
ICSI CSEET 2020 परीक्षा का एडमिट कार्ड रिलीज, icsi.edu से करें डाउनलोड
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI