Haryana TET Final Answer Key 2022 Released: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा (BSEH) ने हरियाणा टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट 2022 (HTET 2022) की फाइनल आंसर-की जारी कर दी है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा दी हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – bseh.org.in इसके साथ ही आंसर-की haryanatet.in से भी डाउनलोड की जा सकती है.
आज ही जारी होगी ओएमआर शीट
हरियाणा टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट 2022 की ओएमआर शीट भी आज ही रिलीज होगी. जो कैंडिडेट्स ओएमआर शीट लेना चाहते हैं, वे 100 रुपये का भुगतान करके इसे निकलवा सकते हैं. हरियाणा टीईटी परीक्षा का आयोजन 3 और 4 दिसंबर 2022 के दिन किया गया था.
आंसर-की डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
- आंसर-की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी bseh.org.in पर या haryanatet.in पर.
- यहां होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो – ‘HTET Final Answer Key 2022’.
- ऐसा करते ही एक नई विंडो खुलेगी. जिस पर आप आंसर-की देख सकते हैं.
- यहां से आंसर-की चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
- ये प्रिंट भविष्य में काम आ सकता है.
आंसर-की देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
किस क्लास के लिए कौन सी परीक्षा
हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा एक स्टेट लेवल का एग्जाम है. इसे पास करने वाले कैंडिडेट्स हरियाणा में शिक्षक पद पर नियुक्ति पाते हैं. वे कैंडिडेट्स जो पेपर वन क्लियर करते हैं उन्हें क्लास 1 से 5 तक पढ़ाने की पात्रता मिलती है. जबकि जो कैंडिडेट्स ट्रेन्ड ग्रेजुएट टीचर परीक्षा पास करते हैं वे क्लास 12वीं तक के छात्रों को पढ़ा सकते हैं. दोनों ही कैटेगरी के लिए परीक्षा पास करने के नियम एक जैसे ही होते हैं. डिटेल जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Drone है मोटी कमाई का जरिया... लाइसेंस बनवाकर बस करना होगा ये काम
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI