Haryana JBT Teacher Jobs 2024: शिक्षक बनने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार राज्य में बंपर पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसके लिए उम्मीदवार जल्द ही आवेदन कर सकेंगे. भर्ती के लिए उम्मीदवार 12 अगस्त, 2024 से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. जबकि अप्लाई करने की लास्ट डेट 21 अगस्त है.
इस भर्ती अभियान के जरिए राज्य में 1,456 जूनियर बेसिक प्रशिक्षण (JBT) शिक्षकों के पद भरे जाएंगे. इनमें 607 पद सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए, 300 अनुसूचित जाति (SC) के लिए, 242 पिछड़ा वर्ग A (BCA) के लिए, 170 पिछड़ा वर्ग B (BCB) के लिए और 71 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए शामिल हैं. इसके अतिरिक्त, पूर्व सैनिकों (ESM) के लिए विभिन्न श्रेणियों में रिक्तियां आरक्षित हैं, जिनमें 50 सामान्य, 6 अनुसूचित जाति, 5 BCA और 5 BCB शामिल हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाना होगा.
Haryana JBT Teacher Jobs 2024: शैक्षिक योग्यता
- उम्मीदवारों के पास कम से कम 50% अंकों के साथ 12वीं कक्षा (इंटरमीडिएट परीक्षा) और प्राथमिक शिक्षा में 2 साल का डिप्लोमा होना चाहिए.
- जिन उम्मीदवारों ने हिंदी/संस्कृत के साथ अपनी 10वीं कक्षा या हिंदी विषय के साथ 12वीं/बीए/एमए किया है, वे भी हरियाणा प्राथमिक शिक्षक पदों के लिए पात्र हैं.
- जिन उम्मीदवारों ने हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) या स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) पास की है और उनके पास प्रमाण पत्र है, वे जारी रिक्तियों के लिए पात्र हैं.
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आवेदन करने वाले रिजर्व्ड कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.
Haryana JBT Teacher Jobs 2024: कैसे करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर "ऑनलाइन पंजीकरण" लिंक पर क्लिक करें.
- फिर उम्मीदवार मांगी गई डिटेल्स दर्ज करें.
- इसके बाद जरूरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करें.
- अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- इसके बाद फॉर्म डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें.
यहां क्लिक कर चेक करें नोटिफिकेशन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI