Haryana NEET UG Counselling DV Round Cancelled: हरियाणा नीट यूजी काउंसलिंग 2022 के डीवी राउंड के पहले चरण को कैंसिल कर दिया गया है. डायरेक्ट्रेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, डीएमईआर हरियाणा ने डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन का पहला राउंड कैंसिल कर दिया है. इसके पीछे वजह एडमिनिस्ट्रेटिव बताई जा रही है. अभी नये शेड्यूल की घोषणा नहीं हुई है. ऐसी उम्मीद है कि डीवी राउंड का नया शेड्यूल जल्द ही घोषित किया जाएगा.


इन तारीखों पर होना था डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन


पुराने शेड्यूल के मुताबिक जिसे कैंसिल कर दिया गया है, डीवी राउंड की शुरुआत 02 नवंबर सुबह नौ बजे से होनी थी और डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन की आखिरी तारीख 06 नवंबर 2022 तय की गई थी. नया शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा. ताजा अपडेट के लिए कैंडिडेट समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.


इस तारीख को शुरू हुए थे रजिस्ट्रेशन


राउंड वन के लिए रजिस्ट्रेशन 18 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से शुरू हुए थे और आवेदन करने की लास्ट डेट 25 अक्टूबर 2022 थी. सीटों की प्रोविजनल लिस्ट 28 अक्टूबर 2022 के दिन रिलीज हुई थी. डीवी राउंड कैंसिल होने के संबंध में नोटिस जारी किया गया है.


इस वेबसाइट पर पाएं ताजा जानकारी


हरियाणा नीट यूजी काउंसलिंग 2022 डीवी राउंड के पहले चरण के शेड्यूल के संबंध में जानकारी हासिल करने के लिए इन दोनों में से किसी भी एक वेबसाइट पर जाया जा सकता है - uhsrugcounselling.com या uhsr.ac.in


क्या लिखा है नोटिस में


इस संबंध में जारी नोटिस में कहा गया है कि, ‘हरियाणा राज्य में सरकारी सहायता प्राप्त, निजी चिकित्सा और दंत चिकित्सा शिक्षण संस्थानों में, जिनमें निजी, अल्पसंख्यक विश्वविद्यालय शामिल हैं. साथ ही एसजीटी विश्वविद्यालय, बुढेरा, गुरुग्राम, अल-फलाह विश्वविद्यालय और पीडीएम विश्वविद्यालय, बहादुरगढ़, झज्जर के एमबीबीएस, बीडीएस पाठ्यक्रमों में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में प्रवेश के लिए राउंड -1 के दस्तावेज़ सत्यापन कार्यक्रम, को प्रशासनिक कारणों से रद्द कर दिया गया है.’


डीएमईआर की वेबसाइट देखते रहें


हरियाणा नीट यूजी काउंसलिंग डीवी राउंड वन के पात्र उम्मीदवारों के ये सलाह दी जाती है कि वे ताजा अपडेट के लिए डीएमईआर की आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें. काउंसलिंग से संबंधित जाता अपडेट ड्रायरेक्ट्रेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च की ऑफीशियल वेबसाइट पर ही पता चलेगा. इसके लिए ऊपर बतायी गई दोनों में से कोई भी एक वेबसाइट चेक कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें: UPSSSC में निकले वन दरोगा पद पर आवेदन करने का आखिरी मौका आज 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI