Haryana Police SI Recruitment 2021: SI (महिला) परीक्षा 2021 की आंसर-की जारी, इस लिंक पर करें चेक
Haryana Police SI Recruitment 2021: जो उम्मीदवार 26 सितंबर को आयोजित परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर आंसर-की को चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने हरियाणा पुलिस सब इंस्पेक्टर (महिला) परीक्षा 2021 की आंसर-की जारी कर दी है. जो उम्मीदवार 26 सितंबर को आयोजित परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर आंसर-की चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवार 3 अक्टूबर से 5 अक्टूबर शाम 5.00 बजे तक जारी की गई आंसर-की के खिलाफ अगर कोई ऑब्जेक्शन है तो दर्ज कर सकते हैं.
आधिकारिक नोटिस में ये कहा गया है
आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि,“उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पद के नाम, विज्ञापन नंबर कैटेगिरी नंबर, एग्जाम डेट, सेट कोड, शिफ्ट/सेशन और प्रश्न संख्या के साथ क्लियरली अपना ऑब्जेक्शन दर्ज करें. ऐसा न करने पर आपत्ति पर विचार नहीं किया जायेगा. उम्मीदवारों द्वारा सही फॉर्मेट में दर्ज किए गए ऑब्जेक्शन पर आयोग द्वारा विचार किया जाएगा और इस संबंध में उसका निर्णय फाइनल होगा और पेपर का इवैल्यूएशन तदनुसार किया जाएगा."
आंसर-की कैसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाएं
- “सब इंस्पेक्टर (महिला) सेट-ए, सेट-बी, सेट-सी, सेट-डी के पद के लिए आंसर-की” लिंक पर क्लिक करें.
- आंसर-की स्क्रीन पर आ जाएगी.
- आंसर-की सेव करें और डाउनलोड करें.
- भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट ले कर रख लें.
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ज्यादा जानकारी के लिए और लेटेस्ट अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)