Haryana HPSC ADO Exam Date: हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने कृषि विकास अधिकारी (ADO) के पद के लिए परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है. इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले और इसमें शामिल होने वाले उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर परीक्षा नोटिस देख सकते हैं.


एचपीएससी, एडीओ लिखित परीक्षा 2022 को 13 नवंबर, 2022 को आयोजित करने वाला है. आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है, भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे. पेपर केवल अंग्रेजी भाषा में होगा. HPSC ने कृषि और किसान कल्याण विभाग, हरियाणा में ADO कृषि विकास अधिकारी (फार्म इम्प्लीमेंट्स) के पद के लिए कुल 20 वैकेंसी निकाली हैं. 


एचपीएससी एडीओ परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण तारीखें



  • आवेदन करने की अंतिम तारीख - 19 जुलाई 2022

  • उम्मीदवारों के लिए ऑफलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख - 02 सितंबर, 2022

  • एचपीएससी एडीओ परीक्षा तिथि - 13 नवंबर 2022


एचपीएससी एडीओ चयन प्रक्रिया


एचपीएससी एडीओ भर्ती 2022 की चयन प्रक्रिया में निम्नलिखित चरण शामिल हैं:



  • लिखित परीक्षा

  • इंटरव्यू

  • डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन

  • मेडिकल टेस्ट


एचपीएससी एडीओ एडमिट कार्ड 2022 कैसे डाउनलोड करें


एचपीएससी एडीओ एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड करने के लिए इन चरणों का पालन करें:



  1. नीचे दिए गए एचपीएससी एडीओ एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें या वेबसाइट www.hpsc.gov.in पर जाएं

  2. उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन संख्या और पासवर्ड के साथ लॉगिन करें

  3. एचपीएससी एडीओ एडमिट कार्ड डाउनलोड करें

  4. एचपीएससी एडीओ एडमिट कार्ड 2022 का प्रिंटआउट लें


एचपीएससी एडीओ रिजल्ट 2022 कैसे करें चेक


एचपीएससी एडीओ रिजल्ट 2022 पर निम्न जानकारी होंगी



  • उम्मीदवार का नाम

  • पद का नाम

  • संगठन का नाम

  • पंजीकरण संख्या

  • जन्म की तारीख

  • रोल नंबर

  • आवेदक का लिंग

  • उम्मीदवार की श्रेणी

  • विषय वार अंक

  • कुल मार्क

  • आवेदक का प्रतिशत

  • योग्यता स्थिति


यह भी पढ़ें-


UPSSSC PET: यूपीएसएसएससी पेट की आंसर-की पर ऐसे दर्ज कराएं ऑब्जेक्शन, देखें स्टेप्स बाइ स्टेप्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI