Haryana School Timing Change: स्कूलों का समय बदला, 20 दिसंबर से यह होगा समय, शिक्षकों के लिए होगा अलग समय
Haryana: हरियाणा सरकार ने स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया है. वहीं, अब विद्यार्थियों को सुबह 10 बजे स्कूल पहुंचना होगा और दो बजे उनकी छुट्टी कर दी जाएगी.
Haryana School Timings : प्रत्येक वर्ष सर्दियों के मौसम को देखते हुए विभिन्न राज्यों में स्कूलों (Schools) के समय (Timing) को बदला जाता है. ताकि बच्चों को कोई दिक्क्त नहीं हो. इस वर्ष भी हरियाणा सरकार ने बढ़ती ठंड के चलते स्कूलों के समय में बदलाव के आदेश दिए हैं. अब छात्र-छात्राओं को सुबह 10 बजे स्कूल पहुँचना होगा. हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने राज्य में चल रहे स्कूलों के समय में तब्दीली की है. यह तब्दीली 20 दिसंबर से लागू होगी. राज्य के प्रत्येक निजी और सरकारी स्कूल सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक कक्षाएं संचालित करेंगे. वहीं, शिक्षकों (Teachers) के लिए यह समय नहीं रहेगा. उन्हें सुबह 9:30 बजे स्कूल पहुंचना होगा. जबकि उनकी छुट्टी का समय दोपहर 2:30 बजे रहेगा.
छोटे-छोटे बच्चे कोहरे में स्कूल जाते हैं. जोकि बहुत ही कठिन है, ऐसे में वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने का खतरा भी बना रहता है. बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा (Health & Safety) की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए सरकारें स्कूलों के समय में बदलाव करती हैं. उनके इन आदेशों का जिला स्तर पर अनुपालन किया जाता है. कई दिनों से अचानक ठंड (Cold) बढ़ गई है. इसको ध्यान में रखकर हरियाणा सरकार ने स्कूलों के समय पर एक निर्णय लिया है. सूचना, जनसंपर्क और भाषा विभाग, हरियाणा निदेशालय से मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के समय में बदलाव (Change) किया गया है. छात्रों के लिए सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है. जबकि अध्यापकों को सुबह 9:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक उपस्थित रहना होगा. यह आदेश 20 दिसंबर से लागू होगा.
शिक्षा विभाग ने फीस (Fees) को लेकर भी निर्देश दिए हैं. कोई भी सरकारी या गैर सरकारी (Government and Private) स्कूल फ़ीस नहीं बढ़ा सकता. विभाग की जानकारी के अनुसार हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने घोषणा की कि कोई भी स्कूल अपनी फीस में पांच प्रतिशत से अधिक की वृद्धि नहीं करेगा. क्योंकि अभिवावक फ़ीस वृद्धि को लेकर ही चिंतित रहते हैं. इसके अलावा ऑनलाइन (Online) कक्षाएं, उपस्थिति की अनियवार्ता, मीड डे मील आदि सम्बंधित निर्देश भी विभाग ने जारी किए हैं.
यह हैं दिशा-निर्देश
- एमडीएम के तहत सूखे राशन का वितरण पूर्व की भांति जारी रहेगा.
- जो छात्र ऑनलाइन मोड में अपनी शिक्षा जारी रखना चाहते हैं, उन्हें ऐसा करने की अनुमति दी जानी चाहिए.
- छात्रों की उपस्थिति अनिवार्य नहीं होगी और छात्रों पर इसके लिए दबाव नहीं बनाया जाना चाहिए.
- ऐसे सभी छात्रों के माता-पिता या अभिभावक जो ऑफ़लाइन कक्षाओं के लिए स्कूल नहीं जाना चाहते हैं, उन्हें इस निर्णय के बारे में अपने स्कूलों को लिखित में सूचित करना होगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI