Haryana Schools To Reopen After 15th August: हरियाणा सरकार ने बड़ी घोषणा करते हुए यह साफ किया है कि वहां के स्कूल अब 15 अगस्त 2020 के बाद ही खुलेंगे. इससे पहले स्कूल खुलने की कोई संभावना नहीं है. दरअसल कोरोना का खतरा दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है. लॉकडाउन हटने के बाद से जिस तेजी से कोरोना के केसेस बढ़ें हैं उसे देखते हुए स्कूल के बच्चों की सुरक्षा के साथ कोई रिस्क नहीं लिया जा सकता. खैर हरियाणा सरकार के इस फैसले के आने से वहां के स्टूडेंट्स और पैरेंट्स ने राहत की सांस ली है. इसके साथ ही एक लंबे समय से चली आ रही अटकलों को भी विराम लग गया है.


जहां स्कूलों को लेकर यह फैसला हुआ है, वहीं हरियाणा के चीफ मिनिस्टर ने दूसरा बड़ा फैसला कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए किया है. इसके तहत तय हुआ  है कि हरियाणा के सभी कॉलेजेस और यूनिर्विसटीज़ में केवल फाइनल ईयर/सेमेस्टर के स्टूडेंट्स के एग्जाम कंडक्ट कराए जाएंगे बाकी स्टूडेंट्स की परीक्षाएं नहीं होंगी. इस प्रकार पेंडिंग एग्जाम्स को लेकर चली आ रही सभी चर्चाओं का अंत हो गया है.


एचआरडी मिनिस्टर भी कर चुके हैं घोषणा –


हरियाणा के मुख्यमंत्री का यह फैसला तब आया है जब यूनियन एचआरडी मिनिस्टर रमेश पोखरियाल निशंक कुछ दिनों पहले यह कह चुके हैं कि देशभर के स्कूल और अन्य शिक्षण संस्थायें 15 अगस्त के बाद नियोजित तरीके से खोले जाएंगे. हरियाणा सरकार के इस फैसले से स्टूडेंट्स इसलिये भी ज्यादा खुश हैं क्योंकि पहले सरकार ने संकेत दिये थे कि, जुलाई के मध्य में स्कूल खुल सकते हैं. वहीं दूसरे फैसले में सभी कॉलेज स्टूडेंट्स को ऐसे ही प्रमोट करने की बात कही गयी है, जिसमें एवरेज़ मार्किंग को आधार बनाया जाएगा. हालांकि यह फैसला फाइनल इयर स्टूडेंट्स पर लागू नहीं होता. उनकी परीक्षाएं आयोजित होंगी.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI