सरकारी नौकरी: हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (एचएसएससी) ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा- 2018 का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है. इसमें कुल 5000 कैंडिडेट्स को अंतिम रूप से चयनित किया गया है. यह फाइनल रिजल्ट लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद जारी किया गया है.


जो भी कैंडिडेट इस परीक्षा में बैठ थे वह अपना रिजल्ट हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन की आधिकारिक वेबसाइट- hssc.gov.in. पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट का पीडीएफ वेबसाइट पर अपलोड किया गया है. इसमें सफल कैंडिडेट्स के रोल नंबर दिए गए हैं. रिजल्ट के साथ कटऑफ भी जारी किया गया है.


कैसे चेक करें रिजल्ट-
1. hssc.gov.in. इस वेबसाइट को ओपन करें
2. यहां रिजल्ट का पीडीएफ डाउनलोड करें
3. CTRL+F दबाकर अपना रोल नंबर सर्च करें
4. नाम मिलने के बाद पीडीएफ को सेव करें


हरियाणा कांस्टेबल रिजल्ट का कटऑफ-
जनरल कैटेगरी- 2300 पोस्ट- 57.6 मार्क्स
एससी- 900 पोस्ट- 51.4 मार्क्स
बीसीए- 700 पोस्ट- 53.8
ईएसएम- जनरल- 350 पोस्ट- 44 मार्क्स
ईएसएम- एससी- 100 पोस्ट- 28 मार्क्स


यह भी पढ़ें-
1971 के युद्ध में ले. जनरल पनाग ने पाकिस्तानी पायलट परवेज कुरैशी को पकड़ा था, जानें- तब भारत ने कैसे दिखाई थी दरियादिली


Maha shivratri 2019: इस बार का महाशिवरात्रि है बेहद खास, जानें पूजा विधि और शुभ मुहूर्त

देखें वीडियो-


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI