Haryana TET Admit Card 2021 हुआ जारी, bseh.org.in से ऐसे करें डाउनलोड
Board Of Secondary Education, Haryana ने Haryana Teachers Eligibility Test 2021 का एडमिट कार्ड रिलीज कर दिया है. ऑफिशियल वेबसाइट से करें डाउनलोड.
![Haryana TET Admit Card 2021 हुआ जारी, bseh.org.in से ऐसे करें डाउनलोड Haryana TET Admit Card 2021 Released By BSEH Download Online Haryana TET Admit Card 2021 हुआ जारी, bseh.org.in से ऐसे करें डाउनलोड](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/02180350/NEET-JEE-EXAM_2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana TET Admit Card 2021 Released: बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, हरियाणा ने हरियाणा टीचर्स एलिबलिटी टेस्ट 2021 का एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जो इस साल की एचटीईटी परीक्षा में बैठने वाले हों वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए इन दो वेबसाइट्स का इस्तेमाल किया जा सकता है – bseh.org.in और haryanatet.in.
आपकी जानकारी के लिए बता दें हरियाणा टीईटी परीक्षा 02 और 03 जनवरी 2021 को राज्य के विभिन्न सेंटर्स पर आयोजित होगी. इस साल एचटीईटी परीक्षा में कुल 2,61,299 उम्मीदवार शामिल हो रहे हैं, जबकि पिछले साल करीब 2.83 लाख कैंडिडेट्स ने यह परीक्षा दी थी. जैसा कि आप देख सकते हैं कि कैंडिडेट्स की संख्या बहुत अधिक है ऐसे में सर्वर पर एक साथ लोड आने से वेबसाइट धीमी काम कर सकती है. अगर लिंक न खुले तो परेशान न हों और कुछ देर बाद पुनः कोशिश करें.
परीक्षा वाले दिन कैंडिडेट्स को परीक्षा आरंभ होने से दो घंटा दस मिनट पहले सेंटर पहुंच जाना है. कोविड के कारण फॉलो होने वाली बहुत सी गाइडलाइंस की वजह से परीक्षा के पहले कई औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी, जिनके लिए कैंडिडेट को काफी पहले एग्जाम सेंटर पहुंचना है.
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड –
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें.
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी bseh.org.in पर.
- यहां होमपेज पर वह लिंक तलाशें जिस पर लिखा हो HTET Admit Card 2021 Link.
- मिलने पर इस पर क्लिक कर दें. इतना करते ही एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपको अपने लॉगइन क्रेडेंशियल्स डालने होंगे.
- बतायी गई जगह पर अपने डिटेल्स सही-सही और सावधानी से भरें.
- इतना करके सबमिट का बटन दबा दें. बटन दबाते ही आपका एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से इसे डाउनलोड कर लें और चाहें तो एक प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
- बाकी किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए एचटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)