बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा ने जारी की HTET परीक्षा की तारीखें
Haryana TET: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा ने शिक्षक पात्रता परीक्षा की तिथियां जारी की हैं. जिसके लिए उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स के जरिए आवेदन कर सकते हैं.
Haryana TET Exam Date: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH) ने हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) की तारीखें जारी दी है. इस परीक्षा के आयोजन 12 और 13 नवंबर को किया जाएगा. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है. इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 27 सितंबर 2022 है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक साइट haryanatet.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा उम्मीदवारों को आवेदन पत्र में बदलाव के लिए भी अवसर प्रदान किया जाएगा. उम्मीदवार आवेदन पत्र में 28 सितंबर से 30 सितंबर तक बदलाव कर सकेंगे. वहीं, परीक्षा के लिए उम्मीदवार 2 नवंबर से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. एडमिट कार्ड एचटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट haryanatet.in पर जारी किए जाएंगे.
अगर उम्मीदवार हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा के तहत एक लेवल के लिए आवेदन करते हैं तो उन्हें एक हजार रुपये का शुल्क देना होगा. दो लेवल के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 1800 रुपये और तीनों लेवल के लिए अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों को 2400 रुपये का शुल्क जमा करना होगा. हरियाणा के अनुसूचित जाति और विकलांग आवेदकों के लिए एक लेवल की फीस 500 रुपये, दो लेवल की फीस 900 रुपये और तीनों लेवल के लिए फीस 1200 रुपये तय की गई है.
इस तरह करें आवेदन
- स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट haryanatet.in पर जाएं
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर रजिस्ट्रेशन/लॉगिन पर क्लिक करें
- स्टेप 3: अब उम्मीदवार अपने को रजिस्टर करें और आवेदन के लिए आगे बढ़ें
- स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार अपने डाक्यूमेंट्स अपलोड करें
- स्टेप 5: फिर उम्मीदवार परीक्षा शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें
- स्टेप 6: अब उम्मीदवार आवेदन पत्र को डाउनलोड करें
- स्टेप 7: अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी का प्रिंट निकाल लें
Jobs 2022: 684 पद पर निकलीं सरकारी वैकेंसी, ये है जरूरी योग्यता, मिलेगी बढ़िया सैलरी
CCRH Recruitment 2022: होम्योपैथी से जुड़े इस विभाग में नौकरी के लिए करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI