HBSE 10th, 12th Supplementary Exams 2022: हरियाणा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (HBSE) द्वारा इस महीने में सप्लीमेंट्री परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा. जिसको लेकर बोर्ड ने दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं.
इस परीक्षा को सफलतापूर्वक और नकल विहीन बनाने के लिए बोर्ड अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) जगबीर सिंह ने आवश्यक निर्देश दिये. परीक्षा (Exam) की तारीखों की भी घोषणा की गई. ये परीक्षा 29 सितंबर से शुरू होकर 17 अक्टूबर 2022 तक चलेगी.परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक आयोजित की जाएगी.
बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि परीक्षा के लिए 30,584 रजिस्ट्रेशन कराया है. जिनमें से 20,294 लड़के हैं और 10,290 लड़कियां हैं. परीक्षा परीक्षा के लिए 40 से ज्यादा केंद्र बनाए गए हैं. इसके अलावा परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण के लिए 60 उड़न दस्तों का गठन किया गया है. छात्र छात्राओं से कहा गया है कि वे परीक्षा समय से 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचें. केंद्र (Exam Center) में प्रवेश करने से पहले उम्मीदवारों की तलाशी ली जाएगी. मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की अनुमति नहीं होगी.
इस वर्ष लगभग 668,000 छात्रों ने हरियाणा बोर्ड की कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षा के लिए नामांकन किया था, जिसमें से 3,68,000 छात्रों ने कक्षा 10 की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. जबकि 2,90,000 छात्रों ने 12वीं क्लास के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. इस परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों 33 फीसदी अंक हासिल करने थे.
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं.
- इसके बाद एचबीएसई सप्लीमेंट्री परीक्षा एडमिट कार्ड 2022 लिंक पर क्लिक करें.
- फिर आवश्यक जानकारी दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- इसके बाद एचबीएसई री-अपीयर एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड करें.
- अंत में एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लें.
PM YASASVI Admit Card 2022:पीएम यशस्वी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, यहां देखें डिटेल्स
AIIMS Recruitment 2022: एम्स गुवाहाटी में निकली कई पद पर वैकेंसी, 02 अक्टूबर से पहले करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI