भिवानी: हरियाणा बोर्ड ने आज 10वीं क्लास का रिजल्ट घोषित कर दिया है. 18 मई को हरियाणा बोर्ड ने 12वीं क्लास का रिजल्ट घोषित कर दिया था. पहले बोर्ड ने शाम 4 बजे नतीजों का ऐलान किया था पर बाद में इसमें गलती होने की बात कहकर दोबारा नतीजों का ऐलान कुछ समय पहले किया गया है.


हरियाणा बोर्ड से परीक्षा देने वाले स्टूडेंट अपना रिजल्ट और मार्कशीट http://www.bseh.org.in/ पर जाकर देख सकते हैं.

हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजूकेशन (एचबीएसई) के 10 कक्षा के बोर्ड नतीजों में टॉप 3 रहे छात्र




  • आज शाम आए नतीजों में हरियाणा के सिरसा के युद्धवीर ने 99.8 फीसदी अंक हासिल करके पहला स्थान हासिल किया है. वीएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 10वीं क्लास के छात्र युद्धवीर ने 500 में से 499 अंक हासिल कर पूरे राज्य में पहला स्थान हासिल किया है.

  • दूसरे स्थान पर रहे सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र सुमित ने कुल 496 अंक हासिल किए हैं.

  • तीसरे स्थान पर 2 छात्र आए हैं जिनमें ज्ञान सरोवर विद्या मंदिर हाईस्कूल की छात्रा सोनम और स्वामी विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल के राकेश कुमार हैं. दोनों ने ही 500 में से 495 अंक हासिल कर राज्य बोर्ड में तीसरा स्थान हासिल किया है.


कैसे देखें अपना HBSE Class 10 Results 2017 




  • हरियाणा बोर्ड से परीक्षा देने वाले स्टूडेंट अपना रिजल्ट और मार्कशीट http://www.bseh.org.in/ पर जाकर देख सकते हैं.

  • वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करें.

  • एग्जाम रिजल्ट के ऑप्शन पर जाएं.

  • अपना रोल नंबर डालें.

  • अपना रिजल्ट देखें.

  • आप चाहें तो अपने रिजल्ट की फोटो कॉपी भी ले सकते हैं.


हरियाणा बोर्ड
हरियाणा बोर्ड भारत के पुराने बोर्ड्स में से एक है. हरियाणा बोर्ड की स्थापना 1969 में हुई थी. इस बोर्ड ने 1970 में पहली बार सेकेंडरी स्तर की परीक्षा आयोजित कराई थी. हरियाणा बोर्ड स्टूडेंट्स को डिस्टेंस लर्निंग का भी ऑप्शन देता है. हरियाणा बोर्ड के इस ऑप्शन का फायदा हजारों स्टूडेंट्स उठा रहे हैं.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI