HBSE 10th Result 2018: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा ने 10वीं क्लास के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. रिजल्ट हरियाणा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जारी किए गए हैं. इसके अलावा 10वीं क्लास के रिजल्ट indiaresults.com और examresults.net पर भी उपलब्ध हैं. इस साल 10वीं क्लास में 55.15 फीसदी स्टूडेंट्स एग्जाम्स में पास होने में कामयाब रहे हैं.


हरियाणा बोर्ड में जींद जिले के रहने वाले कार्तिक ने ने पहला स्थान हासिल किया है. जबकि दूसरे स्थान पर सेलिना, सोनाली और हरिओम रहे हैं. हरियाणा के एजुकेशन मिनिस्टर ने इन रिजल्ट की घोषणा की.


हरियाणा बोर्ड में एक बार फिर लड़कियां बाजी मारने में कामयाब रही हैं. इस साल कुल 3,64,800 स्टूडेंट्स ने 10वीं क्लास के एग्जाम्स के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था.


हरियाणा बोर्ड ने इस साल 10वीं क्लास के एग्जाम 8 मार्च से 31 मार्च के बीच लिए थे. हरियाणा बोर्ड ने वेबसाइट से अलावा मैसेज भेजकर भी रिजल्ट चेक करने की सुविधा उपलब्ध करवाई है. स्टूडेंट्स RESULTHB10<space>ROLLNUMBER – to 56263 पर मैसेज भेजकर भी अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे.


इससे पहले हरियाणा बोर्ड 12वीं क्लास के रिजल्ट घोषित कर चुका है. 12वीं क्लास के रिजल्ट भी ऑफिशियल वेबसाइट पर ही घोषित किए गए थे. 12वीं क्लास के एग्जाम देने वाले 2,22,388 स्टूडेंट्स में से 1,41,973 स्टूडेंट्स पास होने में कामयाब रहे.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI