(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
HBSE 10th Result 2021: हरियाणा बोर्ड की10वीं कक्षा का रिजल्ट आज, जानें कैसे करें परिणाम चेक
HBSE 10th Result 2021: हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन 11 जून यानी आज 10वीं का रिजल्ट जारी करेगा. बीएसईएच कीऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर रिजल्ट लिंक एक्टिव होते ही स्टूडेंट्स अपना परिणाम चेक कर पाएंगें.
हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड (HBSE या BSEH) 10वीं बोर्ड का परिणाम आज घोषित करेगा. हरियाणा बोर्ड के चेयरमैन द्वारा ऑनलाइन रिजल्ट जारी किया जाएगा. छात्र हरियाणा 10वीं बोर्ड का रिजल्ट 2021 को बीएसईएच की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर चेक कर सकते हैं. हालांकि हरियाणा बोर्ड ने बीएसईएच सेकेंडरी रिजल्ट 2021 की घोषणा किए जाने के समय की जानकारी नहीं दी है लेकिन छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
इंटरनल असेसमेंट के आधार पर तैयार किया गया है परिणाम
गौरतलब है कि हरियाणा बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा 20 अप्रैल से आयोजित होने वाली थी। लेकिन कोरोना महामारी की वजह से 15 अप्रैल को परीक्षा रद्द कर दी गई थी. एचबीएसई कक्षा 12वीं का परिणाम 2021 भी जल्द ही घोषित होने की उम्मीद है. एचबीएसई 10वीं 2021 का परिणाम इंटरनल असेसमेंट के आधार पर तैयार किया गया है. बता दें कि परिणाम घोषित किए जाने के बाद हरियाणा बोर्ड की वेबसाइट के अलावा छात्र एचबीएसई कक्षा 10वीं का परिणाम डेजिनेटेड कुछ प्राइवेट पोर्टलों पर भी चेक कर सकते हैं.
इस साल हरियाणा 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 3,18,373 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 1,74,956 छात्र और 1,43,417 छात्राएं हैं.
HBSE कक्षा 10 परिणाम 2021 कैसे करें चेक
1-सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.inपर जाएं.
2- एग्जाम रिजल्ट के लिए निर्धारित लिंक पर क्लिक करें
3-अगली विंडो पर, ड्रॉप-डाउन मेनू से पाठ्यक्रम का चयन करें
4-बीएसईएच कक्षा 10वीं का रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
5-BSEH कक्षा 10वीं 2021 का रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
6- रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लेकर रख लें.
ये भी पढ़ें
Jharkhand Class 10, 12 Exam Cancelled: कोरोना के कारण झारखंड में 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI