हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) 12वीं रिजल्ट 2021 आज 26 जुलाई 2021 को जारी किया जाएगा. BSEH 12वीं का परिणाम 2021 दोपहर 2:30 बजे घोषित किया जाएगा और यह हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) की वेबसाइट bseh.org.in पर उपलब्ध होगा. छात्र वेबसाइट पर अपना रोल नंबर और जन्म तिथि का यूज करके ऑनलाइन अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं. HBSE परिणाम 2021 को indiaresults.com और examresults.net जैसे निजी पोर्टलों पर भी जारी किया जाएगा.


इवैल्यूएशन क्राइटेरिया के आधार पर तैयार किया गया है HBSE 12वीं का रिजल्ट


HBSE 12वीं का परिणाम 2021 हरियाणा बोर्ड के 2 लाख 27 हजार 585 छात्रों के लिए जारी किया जाएगा. बता दें कि हरियाणा बोर्ड ने COVID-19 के मद्देनजर परीक्षा रद्द कर दी थी. इस कारण  हरियाणा बोर्ड HBSE 12वीं का परिणाम 2021 इवैल्यूएशन क्राइटेरिया के आधार पर तैयार किया गया है. बोर्ड द्वारा तैयार की गई मूल्यांकन नीति HBSE के छात्रों द्वारा कक्षा 10, 11 और 12 (इंटरनल असाइनमेंट) में प्राप्त अंकों को वेटेज देती है.  


इस तरह चेक करें यहां HBSE कक्षा 12 परिणाम 2021


परिणामों की आधिकारिक घोषणा के बाद छात्र अपना स्कोर चेक करने और डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.


1-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं.


2-होमपेज पर HBSE 12वीं रिजल्ट 2021 लिंक पर क्लिक करें.


3-अपना रोल नंबर, अन्य जरूरी क्रेडेंशियल दर्ज करें और लॉगिन करें.


4-अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड करें.


बता दें कि इस साल सीबीएसई 12 वीं की परीक्षा रद्द करने के केंद्र के फैसले के तुरंत बाद कक्षा 12 की परीक्षा रद्द करने वाला हरियाणा राज्य बोर्ड देश के पहले बोर्ड में से एक था. बाद में  बोर्ड ने आंतरिक मूल्यांकन नीति के आधार पर परिणाम तैयार करने की घोषणा की थी. इस बीच बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा ने भी हरियाणा ओपन स्कूल के लिए री-अपीयर, एडिशनल, आंशिक सुधार या पूर्ण सुधार फॉर्म जारी किए हैं. छात्रों को 30 जुलाई  2021 से पहले आवेदन भरना होगा.


ये भी पढ़ें


School Reopening: आज से मध्यप्रदेश, पंजाब समेत इन राज्यों में खुले स्कूल, SOP का सख्ती से करना होगा पालन


Covid-19: प्राइवेट स्कूलों का रेवेन्यू 20-50 फीसदी घटा, 55 प्रतिशत शिक्षकों की सैलरी में हुई कटौती- रिपोर्ट


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI