Haryana Board Exams 2024: साल में दो बार होंगी परीक्षाएं, सिलेबस से लेकर एग्जाम पैटर्न तक, यहां पढ़ें लेटेस्ट अपडेट
HBSE 10th-12th Exams 2024: हरियाणा बोर्ड दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं साल में दो बार आयोजित होंगी. स्टूडेंट्स चाहें तो एक बार इस एग्जाम में भाग लें और चाहें तो दोनों बार परीक्षा दे सकते हैं.
![Haryana Board Exams 2024: साल में दो बार होंगी परीक्षाएं, सिलेबस से लेकर एग्जाम पैटर्न तक, यहां पढ़ें लेटेस्ट अपडेट HBSE Exam 2024 To Be Conducted Twice A Year Haryana Board Class 10 and 12 Exams Twice A Year Haryana Board Exams 2024: साल में दो बार होंगी परीक्षाएं, सिलेबस से लेकर एग्जाम पैटर्न तक, यहां पढ़ें लेटेस्ट अपडेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/05/949a68dac49668fcbcd3d57f4baea4c41699160928073140_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana Board Class 10th-12th Exams 2024: हरियाणा बोर्ड ने घोषणा की है कि यहां बोर्ड परीक्षाएं साल में दो बार आयोजित की जाएंगी. दसवीं और बारहवीं का एग्जाम साल में दो बार होगा. ये कदम इसलिए उठाया गया है ताकि स्कूल से ड्रॉप आउट स्टूडेंट्स की संख्या को कम किया जा सके. छात्रों को प्रेशर न महसूस हो और अगर वे किसी वजह से एक एग्जाम में अच्छा परफॉर्म न कर पाएं तो उन्हें उसी साल दूसरा मौका भी मिले. हालांकि ये स्टूडेंट की च्वॉइस होगी कि वो एक बार परीक्षा देना चाहता है कि दोनों बार. दोनों बार परीक्षा देने पर जिस एग्जाम में उसके अंक ज्यादा होंगे, उन्हें ही काउंट किया जाएगा.
साल में दो बार होंगे एग्जाम
सीबीएसई यानी सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की ही तरह हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन भी साल में दो बार बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करेगा. अगर छात्र पहले अटेम्पट में ही पास हो जाते हैं तो दोबारा परीक्षा देने की जरूरत नहीं है. हालांकि अगर वो अपना परफॉर्मेंस सुधारने के लिए दोबारा एग्जाम दे रहे हैं तो ऐसा कर सकते हैं.
सिलेबस में नहीं हुआ है कोई बदलाव
हरियाणा बोर्ड दसवीं और बारहवीं के सिलेबस में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है. इन दोनों ही परीक्षाओं में पूरे सिलेबस से सवाल आएंगे. क्वैश्चन पेपर या सिलेबस में कोई बदलाव नहीं है. स्टूडेंट्स को जुलाई, सितंबर और मार्च में तीन मौके मिलेंगे, परीक्षा पास करने के. अगर कंपार्टमेंट एग्जाम में भी छात्र फेल हो जाता है तो उसे ओपेन स्कूल से परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा.
पैटर्न में नहीं होगा चेंज
हरियाणा बोर्ड ने डिजिटल मार्केटिंग इंट्रोड्यूज की है और इसी के साथ ये संभवत: पहला बोर्ड है जहां डिजिटल मार्किंग की सहायता से कॉपियां जांची जाएंगी. जहां तक एग्जाम पैटर्न की बात है तो इसमें किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है.
यह भी पढ़ें: बिहार में निकले टीचर के 69 हजार पद के लिए आज से करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)