HBSE Class 10th & 12th Exams 2024 Date Sheet: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं कुछ ही दिनों में शुरू होने वाली हैं. वे कैंडिडेट्स जो इस साल की बोर्ड परीक्षा में बैठ रहे हैं, उनके लिए जरूरी है कि एंड की तैयारी वे डेटशीट के हिसाब से करें. किस विषय को पहले तैयार करना है, किसे बाद के लिए रख सकते हैं, ये कैलकुलेशन तभी हो पाएगा जब परीक्षा तारीखें आंखों के सामने होंगी. यहां से नोट कर लें डेटशीट.


हरियाणा बोर्ड दसवीं परीक्षा 2024 की डेटशीट


एचबीएसई दसवीं के एग्जाम 27 फरवरी से शुरू होंगे और 26 मार्च 2024 तक चलेंगे.


27 फरवरी – पंजाबी, आईटी और आईटीईएस, संस्कृत ग्रामर


02 मार्च – हिंदी


05 मार्च – फिजिकल एंड हेल्थ एजुकेशन/संस्कृत/उर्दू/ड्रॉइंग/एग्रीकल्चर/कंप्यूटर साइंस/होमस साइंस/म्यूजिक (हिंदुस्तानी)/एनिमल हस्बैंड्री/डांस/संस्कृत लिटरेचर


07 मार्च – इंग्लिश


12 मार्च – मैथ्स


15 मार्च – रिटेल, सिक्योरिटी, ऑटोमोबाइल, आईटी एंड आईटीईएस, ब्यूटी एंड वेलनेस, फिजिकल एजुकेशन, एग्रीकल्चर पैडी फार्मिंग, ट्रैवल टूरिज्म हॉस्पिटेलिटी, एपरेल फैशन डिजाइन, बैंकिंग एंड फाइनेंस सर्विसेस, बैंकिंग एंड इंश्योरेंस सर्विसेस, पेशेंट केयर असिस्टेंट


19 मार्च – साइंस


26 मार्च – सोशल साइंस.


हरियाणा बोर्ड बारहवीं परीक्षा 2024 की डेटशीट


एचबीएसई बारहवीं के एग्जाम भी 27 फरवरी से शुरू होंगे और 02 अप्रैल 2024 तक चलेंगे.


27 फरवरी – कंप्यूटर साइंस, आईटी एंड आईटीईएस


28 फरवरी – रिटेल, ऑटोमोबाइल, आईटी एंड आईटीईएस, पेशेंट केयर असिस्टेंट, फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स, ब्यूटी एंड वेलनेस, ट्रैवल टूरिज्म एंड हॉस्पिटेलिटी, एग्रीकल्चर पैडी फार्मिंग, मीडिया एनिमेशन, बैंकिंग एंड फाइनेंस सर्विसेस, बैंकिंग एंड इंश्योरेंस सर्विसेस, एपरेल फैशन डिजाइन, ऑफिस सेक्रेटरीशिप एंड स्टेनोग्राफी इन हिंदी एंड इंग्लिश, संस्कृत ग्रामर पार्ट – 2


01 मार्च – संस्कृत, उर्दू, बायोटेक्नोलॉजी


02 मार्च – केमिस्ट्री, एकाउंटेंसी, पब्लिक एडमिनिस्टेशन


05 मार्च – एग्रीकल्चर, फिलॉसफी


06 मार्च – हिंदी (कोर/इलेक्टिव)


11 मार्च – फिजिक्स/इकोनॉमिक्स


13 मार्च – पॉलिटिकल साइंस


14 मार्च – होम साइंस


16 मार्च – पंजाबी, संस्कृत लिटरेचर वेदा थ्योरी


18 मार्च – ज्योग्राफी


20 मार्च – फिजिकल एजुकेशन


22 मार्च – इंग्लिश (कोर/इलेक्टिव)


27 मार्च – मैथ्स


28 मार्च – सोशियोलॉजी/एंटरप्रेन्योरशिप


29 मार्च – म्यूजिक हिंदुस्तानी/ बिजनेस स्टडीज


30 मार्च – फाइन आर्ट्स


01 अप्रैल – हिस्ट्री/बायोलॉजी


02 अप्रैल – मिलिट्री साइंस, डांस, साइकोलॉजी, संस्कृत व्याकरण. 


यह भी पढ़ें: BHU में निकले नॉन-टीचिंग पदों पर आवेदन करने का आखिरी मौका आज


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI