HCL Technical Lead Recruitment 2022: अगर आपके पास इंजीनियरिंग की डिग्री है तो ये खबर आपके काम की है. एचसीएल (HCL) ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की है. इसके अनुसार एचसीएल में टेक्निकल लीड (Technical Lead) के पद पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती अभियान के द्वारा 4 पद को भरा जाना है. इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.hcltech.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. टेक्निकल लीड पद के लिए उम्मीदवार 02 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं.


ये है रिक्ति विवरण
एचसीएल (HCL) द्वारा इस भर्ती अभियान के तहत टेक्निकल लीड के 4 पद को भरा जाएगा.  

ये करें अप्लाई
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवार के पास 7 से 12 साल का कार्य अनुभव भी होना जरूरी है.  


ये है जॉब लोकेशन
टेक्निकल लीड के पद पर चयनित उम्मीदवारों को नौकरी करने के लिए बेंगलुरु जाना होगा.


क्या रहेगा रोल?
इस भर्ती अभियान के तहत चयनित उम्मीदवार को प्रोजेक्ट्स में टेक्निकल गाइडेंस देना होगा. तकनीकी परेशानी होने पर उनका निराकरण भी करना होगा. टीम के सदस्यों की तकनीकी क्षमताओं को बढ़ाने और उत्पादकता बढ़ाने में उनका विकास और मार्गदर्शन करना होगा. प्रोजेक्ट की स्टेटस रिपोर्ट तैयार करनी होगी. इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह आवेदन करने से पहले आधिकारिक साइट पर दिए गए नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ लें.


कैसे करें अप्लाई



  • भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले एचसीएल की आधिकारिक वेबसाइट www.hcltech.com पर जाएं.

  • उम्मीदवार करियर सेक्शन में जाएं.

  • अब उम्मीदवार Current Opportunities के लिंक पर क्लिक करें.

  • फिर उम्मीदवार के सामने एक नया पेज खुलेगा.

  • इस पेज पर उम्मीदवार सम्बंधित भर्ती लिंक पर क्लिक करें.

  • अब उम्मीदवार लॉगिन क्रेडेंशियल बना लें (यदि न हो तो) और भर्ती के लिए आवेदन करें.


​IAS Success Story: UPSC परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को आईएएस ईशा ने दी ये सलाह, जानें


​JEE Advanced 2022 की आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने का आखिरी मौका, इस दिन आएगा रिजल्ट


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI