NEET 2020: हेल्थ मिनिस्ट्री ने जारी की रिवाइज्ड SOP, यहां जानें विस्तार से
Health Ministry ने NEET 2020 परीक्षा के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर फिर से रिवाइज किए हैं.
![NEET 2020: हेल्थ मिनिस्ट्री ने जारी की रिवाइज्ड SOP, यहां जानें विस्तार से Health Ministry Releases Revised SOPs For NEET 2020 And other Exams NEET 2020: हेल्थ मिनिस्ट्री ने जारी की रिवाइज्ड SOP, यहां जानें विस्तार से](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/02174937/NEET-EXAM_720x540_1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
NEET 2020 Revised SOP Released: यूनियन हे्ल्थ मिनिस्ट्री ने नीट 2020 परीक्षा के लिए रिवाइज्ड एसओपीज रिलीज की हैं. वे कैंडिडेट्स जो इस ऑल इंडिया मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम में बैठने वाले हों, वे इन गाइडलाइंस को ध्यान से पढ़ लें. जैसा कि हम जानते ही हैं कि सुप्रीम कोर्ट ने कुछ समय पहले नीट परीक्षा 2020 स्थगित करने के लिए दायर सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया था. इस बीच नीट परीक्षा के आयोजन को लेकर बहुत सारी जगह बहुत विरोध हुआ, कई बड़े नेता भी इस विरोध में शामिल हुए पर एनटीए अपने परीक्षा कराने के फैसले पर टिका रहा. दरअसल परीक्षा पहले ही बहुत बार टल चुकी थी और कोरोना में कोई सुधार नहीं हो रहा था. अंततः 13 सितंबर को परीक्षा आयोजित होगी. इन एसओपीज के विषय में विस्तार से जानकारी ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर ली जा सकती है और इनका संक्षिप्त विवरण हम यहां दे रहे हैं.
नीट और दूसरी परीक्षाओं को लेकर जारी एसओपी –
- केवल वे एग्जाम सेंटर जो कंटेंटमेंट जोन के बाहर हैं, उन्हें ही कार्य करने की इजाजत होगी.
- स्टाफ या एग्जामिनी जो कंटेंटमेंट जोन से होगा, उसे प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
- ऐसे एग्जामिनीज को दूसरे माध्यम से परीक्षा देने का अवसर दिया जाएगा.
- पेन-पेपर बेस्ड टेस्ट्स के लिए (जैसी नीट 2020) टीचर्स को स्टूडेंट्स को कॉपी या प्रश्न-पत्र बांटने से पहले हाथ ठीक से सेनिटाइज करने होंगे.
- आंसर शीट के कलेक्शन से लेकर पैकिंग तक हर स्टेज पर हाथों को बार-बार सैनिटाइज किया जाएगा.
- पेपर कलेक्ट करने के बाद 72 घंटों के बाद आंसरशीट्स खोली जाएंगी.
- आंसरशीट काउंट करने के लिए सलाइवा का इस्तेमाल कतई नहीं करना है.
- पर्सनल सामान की शेयरिंग बिल्कुल भी एलाऊ नहीं है.
- ऑनलाइन एग्जाम्स के लिए परीक्षा के पहले कंप्यूटर को डिसइंफेक्ट किया जाएगा जिसके लिए एल्कोहल वाइप्स का प्रयोग होगा.
- इनके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग, पर्सनल हाइजीन जैसी बहुत सी कॉमन बातों का पालन भली प्रकार किया जाएगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)