DU Entrance Exam 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी में एंट्री के लिए देनी होगी सामान्य प्रवेश परीक्षा, कार्यकारी परिषद ने दी हरी झंडी
DU Entrance Exam: डीयू (EC) ने आगामी सत्र से यूजी कोर्सेज में प्रवेश के लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा की अनुमति दे दी है, जिसके चलते CET यानि कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के जरिए छात्र अब एडमिशन पा सकेंगे.
Delhi Entrance Exam 2021: योग्य छात्र जो दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) में दाखिला लेना चाहते है, उनके लिए 2022 में विभिन्न कोर्सों में प्रवेश लेने का रास्ता साफ हो चुका है. 2022 में सामान्य प्रवेश परीक्षा के माध्यम से छात्र-छात्राएं (Students) दिल्ली विश्वविद्यालय में विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकेंगे. इस संबंध में दिल्ली यूनिवर्सिटी की कार्यकारी परिषद (Executive Council of Delhi University) ने एक प्रस्ताव को मंजूरी दी है.
सामान्य प्रवेश परीक्षा को कार्यकारी परिषद ने दी मंजूरी
हर साल दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्रवेश को लेकर छात्र-छात्राओं में होड़ मची रहती है. विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए परीक्षाएं आयोजित होती है. लेकिन अब 2022 से दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करने के प्रस्ताव को मंजूरी कार्यकारी परिषद (Executive Council) जो विश्वविद्यालय से संबंधित निर्णय लेने वाला सर्वोच्च निकाय है, ने मंजूरी दे दी है. परिषद ने आगामी सत्र से अंडर-ग्रैजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा की अनुमति दे दी हैं, जिसके चलते CET, यानि कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (Entrance Test) के जरिए छात्र अब एडमिशन पा सकेंगे.बता दें कि सामान्य प्रवेश परीक्षा का निर्णय लेने के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश सिंह (Prof. Yogesh Singh) ने नौ सदस्यीय समिति का गठन किया था. जिसकी सिफारिश पर सामान्य प्रवेश परीक्षा का नियम अपनाया जाएगा. समिति का कहना था कि दाखिले की प्रक्रिया में निष्पक्षता और परीक्षा की शुचिता (Purity) बनाए रखना आवश्यक है. इसलिए इस प्रक्रिया को अपनाया जाएगा.
KGMU Admit Card 2021: बीएससी नर्सिंग एडमिट कार्ड 2021 जारी, ऐसे करें प्राप्त
पहले कट-ऑफ पर ही करना पड़ता था छात्रों को संतोष
इससे पहले छात्रों को केवल कट ऑफ (Cut-Off) के आंकड़ों पर एडमिशन (Admission) दिया जाता था लेकिन पहले आओ और पहले पाओ प्रक्रिया ना होने के कारण प्रत्येक छात्र को निर्धारित कट ऑफ पर एडमिशन मिलता था. एंट्रेंस एग्जाम के पारित होने के बाद केवल वही छात्र एडमिशन पाएंगे जिन्हे एग्जाम में मेरिट (Merit) प्राप्त होगा. इसके चलते विश्विद्यालय पर हर साल भड़ रहा बोझ कम होगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI