Patna High Court Admit Card 2022: जिन अभ्यर्थियों ने पटना हाई कोर्ट में पर्सनल असिस्टेंट बनने के लिए आवेदन किया था, उनके लिए शानदार खबर है. पटना हाई कोर्ट द्वारा इस भर्ती के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था वह आधिकारिक साइट patnahighcourt.gov.in पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. इस परीक्षा का आयोजन 23 मई को किया जाएगा.


इतने पदों पर होगी भर्ती
पटना हाई कोर्ट ने पर्सनल असिस्टेंट के 45 पदों पर वैकेंसी निकाली है.


इस दिन होगी परीक्षा
इस भर्ती के लिए पटना हाई कोर्ट द्वारा 23 मई 2022 को कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन अंग्रेजी शॉर्टहैंड और कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट आयोजित किया जाएगा. इन पदों के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 15 अप्रैल से शुरू हुई थी, जो कि 5 मई 2022 तक चली थी. इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन मांगी गई थी. इसके अलावा उम्मीदवार के पास कंप्यूटर डिप्लोमा या सर्टिफिकेट होना जरूरी था. जबकि 37 वर्ष तक के उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते थे.


इस प्रकार डाउनलोड करें एडमिट कार्ड



  • चरण 1: आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक साइट patnahighcourt.gov.in पर जाएं.

  • चरण 2: इसके बाद होम पेज पर दिए गए ‘रिक्रूटमेंट’ टैब पर क्लिक करें.

  • चरण 3:  अब यहां Patna High Court PA Admit Card 2022 के लिंक पर क्लिक करें.

  • चरण 4: इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि आदि दर्ज कर सबमिट करें.

  • चरण 5: अब उम्मीदवार का  एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.

  • चरण 6: इसके बाद उम्मीदवार एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लें.


DSSSB Result 2022: 18 जुलाई 2021 को हुई पीजीटी और टीजीटी की परीक्षा का परिणाम घोषित, आधिकारिक वेबसाइट से देखें रिजल्ट


AIIMS Bhopal Recruitment 2022: एम्स भोपाल में प्रोफेसरों के पदों पर निकली भर्तियां, 12 जून तक कर सकते हैं आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI