High Paying Jobs: आजकल ज्यादातर लोग ये मानते हैं कि अच्छे करियर के लिए जरूरी है कि आपके पास अच्छी डिग्री हो. हालांकि, कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके लिए किसी डिग्री की जरूरत नहीं होती. इन नौकरियों में मेहनत, स्किल्स और डेडीकेशन की आवश्यकता होती है और ये काफी आकर्षक सैलरी भी देती हैं. यहीं नहीं, इन जॉब्स में एक्सपीरियंस के साथ कमाई बढ़ती जाती है. इस लेख में हम आपको ऐसी ही जॉब्स से जुड़ी जानकारियां देने जा रहे हैं.
वैश्विक प्रतिस्पर्धा और तेजी से बढ़ती टेक्नोलॉजी के दौर में जॉब्स ऑपर्च्युनिटीज भी लगातार तेजी से बढ़ रही हैं. अलग-अलग फील्ड में नई-नई जॉब्स पैदा हो रही हैं और कई जॉब्स तो ऐसी भी हैं, जिनमें किसी कॉलेज डिग्री की जरूरत भी नहीं होती.
यह भी पढ़ें: UPSC Success Story: उत्तराखंड की इस आईएएस के पिता ने दूध बेचकर पढ़ाया था, यूपीएससी पास कर किया पिता का नाम
High Paying Jobs: डिजिटल मार्केटिंग
डिजिटल मार्केटिंग एक तेजी से बढ़ता हुआ क्षेत्र है, जिसमें सोशल मीडिया प्रबंधन, कंटेंट डेवलपमेंट और वेबसाइट ऑप्टिमाइजेशन शामिल हैं. इस क्षेत्र में काम करने वाले कई लोग स्व-शिक्षित होते हैं या शॉर्ट टर्म कोर्स करके अपनी स्किल्स विकसित करते हैं. कंपनियों में डिजिटल मार्केटिंग विशेषज्ञों की मांग बढ़ रही है और यह एक आकर्षक करियर विकल्प हो सकता है.
High Paying Jobs: कमर्शियल पायलट
कमर्शियल पायलट की जॉब भी भारत की सबसे हाईएस्ट सैलरी वाली जॉब्स में से एक है. इनका काम बहुत चुनौतिपूर्ण और रिस्की होता है। इसीलिए इन्हें इस काम की कड़ी ट्रेनिंग दी जाती है. कमर्शियल पायलटों की जिम्मेदारी सेफ फ्लाइट उड़ाने की होती है. इसमें प्री-फ्लाइट इंस्पेक्शन, फ्लाइट प्लैनिंग, नेविगेशन, संचार, लैंडिग और कई अन्य तरह के काम शामिल होते हैं. कमर्शियल पायलट का पैकेज 1.1 लाख से 84 लाख तक प्रति वर्ष हो सकता है.
High Paying Jobs: वेबसाइट डिजाइनर
अगर कोडिंग और डिजाइन आपको पसंद है, तो आप अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद वेबसाइट डेवलपमेंट और डिजाइन कोर्स कर सकते हैं. इस फील्ड में एंट्री-लेवल पोजिशन पर ही आपको 3 से 6 लाख रुपये प्रतिवर्ष का पैकेज मिल जाएगा. सबसे खास बात है कि एक्सपीरियंस बढ़ने के साथ-साथ नए मौके बढ़ेंगे और बढ़ती जाएगी सैलरी.
High Paying Jobs: केबिन क्रू
यदि आपकी एविएशन और कस्टमर सर्विस में रुचि है, वो बिना कॉलेज डिग्री लिए एयरलाइन में केबिन क्रू के तौर पर ज्वॉइनिंग कर सकते हैं.=इस तरह की जॉब में आमतौर पर अभ्यर्थी को 10+2 पास होना जरूरी है. इसके अलावा उम्र, फिटनेस और ट्रेनिंग रिक्वायरमेंट जो एयरलाइन ने तय की हों, उनका पूरा होना आवश्यक है.=केबिन क्रू मेंबर्स को शुरुआत में 25 से 50 हजार रुपये हर महीने मिलते हैं, लेकिन एयरलाइन की रेपुटेशन और सीनियॉरिटी के आधार पर इनमें बदलाव होता रहता है.
यह भी पढ़ें: UP Police Result 2024: सफल कैंडिडेट्स के लिए ये है आगे की प्रक्रिया, जल्द होगा पीईटी और पीएसटी, पढ़ें अपडेट
High Paying Jobs: रियल एस्टेट एजेंट
भारत में रियल एस्टेट एजेंट आमतौर पर नेटवर्किंग और बिजनेस रिलेशन के आधार पर काम करते हैं और इसके लिए किसी कॉलेज डिग्री की जरूरत नहीं होती. व्यक्ति इस फील्ड में करियर बनाने के लिए रियल एस्टेट ट्रेनिंग सर्टिफिकेट और प्रैक्टिस के लिए लाइसेंस ले सकते हैं. शुरुआती करियर में 4.25 लाख प्रतिवर्ष कमाए जा सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा डील व सफल ट्रांजैक्शन होने पर आप कमीशन से खूब कमाई भी कर सकते हैं.
High Paying Jobs: एथिकल हैकर
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और इंटरनेट निर्भरता के साथ एथिकल हैकर डाटा को सेफ रखने और साइबर थ्रेट से सिस्टम को प्रोटेक्ट करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं. कुछ कंपनियां जहां कॉलेज डिग्री, 12th पास होने और नेटवर्क सिक्यॉरिटी या संबंधित फील्ड में सर्टिफिकेशन को वरीयता देती हैं. वहीं, कुछ कंपनियां स्किल के आधार पर एथिकल हैकिंग के रोल पर जॉब ऑफर करती हैं. एथिकल हैकर्स 28 हजार से 1 लाख रुपये हर महीने कमा सकते हैं।
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI