Visa Fees: इन देशों में पढ़ने के लिए चुकानी पड़ती है मोटी वीजा फीस, नंबर वन पर है ये कंट्री
Student VISA Fees: विदेशों में पढ़ने के लिए स्टूडेंट वीजा लेना जरूरी है. हाल ही में ऑस्ट्रलिया ने छात्र वीजा शुल्क दोगुना से भी ज्यादा बढ़ा दिया है. जानते हैं किस देश का वीजा सबसे महंगा है.
Student VISA Fees In Foreign Countries: इंडिया से हर साल बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स पढ़ाई के लिए विदेश का रुख करते हैं. परदेश में पढ़ने के लिए जो बहुत सी औपचारिकताएं पूरी करनी होती हैं, उनमें से एक है वीजा हासिल करना. इसके लिए हर देश की एक तय फीस होती है जिसे भरना जरूरी होता है. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ने स्टूडेंट वीजा फीस में दोगुनी से ज्यादा बढ़ोत्तरी की है. इससे स्टूडेंट्स के ऊपर आर्थिक बोझ बढ़ेगा.
इस बीच एक बार फिर से स्टूडेंट वीजा फीस को लेकर कैंडिडेट्स के मन में तमाम तरह के सवाल उठ रहे हैं. आज जानते हैं कि स्टूडेंट वीजा के नाम पर कौन सा देश सबसे ज्यादा फीस वसूलता है. इस लिस्ट में सबसे ऊपर किस देश का नाम है.
ऑस्ट्रेलिया है टॉप पर
स्टूडेंट वीजा फीस को दोगुना से ज्यादा कर देने पर ऑस्ट्रेलिया आजकल चर्चा में है. हालांकि इस बढ़ोत्तरी के पहले भी जिस देश की वीजा फीस सबसे अधिक थी, उसमें ऑस्ट्रेलिया का ही नाम सबसे ऊपर आता है. इसके बाद सेकेंड नंबर पर है यूएस.
पहले ऑस्ट्रेलिया की स्टूडेंट वीजा फिस 710 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर के करीब थी यानी इंडियन करेंसी में लगभग 39 हजार रुपये. अब इसे बढ़ाकर 1600 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर कर दिया गया है. यानी कि अब यहां का वीजा पाने के लिए 89,059 रुपये खर्च करने होंगे. यहां स्टूडेंट अधिकतम 5 साल पढ़ने के लिए रह सकते हैं.
दूसरे नंबर पर है यूके
यूके से पढ़ने के लिए भी आपको मोटी रकम चुकानी होगी. यहां की स्टूडेंट वीजा फीस 490 पाउंड के करीब है. इसे इंडियन करेंसी में कनवर्ट करें तो ये लगभग 51 हजार रुपये हुई. हालांकि ये फीस कई और पैरामीटर पर भी डिपेंड करती है. जैसे आप कौन से वीजा के लिए अप्लाई कर रहे हैं, क्या आपको कम समय में वीजा चाहिए वगैरह.
तीसरे नंबर पर है अमेरिका
महंगी स्टूडेंट वीजा फीस के नाम पर जो देश इस सूची में तीसरे नंबर पर आता है, वो है अमेरिका. यहां पढ़ने के लिए कैंडिडे्टस को 185 यूएस डॉलर शुल्क के रूप में देने होंगे. इंडियन करेंसी की बात करें तो ये 15 हजार रुपये से कुछ ज्यादा हुआ. यानी ऑस्ट्रेलिया की वीजा फीस पहले ही यूएस, यूके से ज्यादा थी.
यहां जाते हैं बहुत सारे स्टूडेंट्स
कनाडा एक ऐसा देश है जहां हर साल बड़ी संख्या में इंडियन कैंडिडेट्स पढ़ने जाते हैं. यहां की वीजा फीस 150 कनाडियन डॉलर यानी की इंडियन करेंसी में करीब 8834 रुपये है. ये और भी बहुत से फैक्टर्स पर डिपेंड करता है कि फीस कितनी पड़ेगी.
दूसरे देशों का क्या है हाल
इसी तरह और भी देशों की स्टूडेंट वीजा फीस है जो अलग-अलग है. जैसे जर्मनी की वीजा फीस 75 यूरो है. इसे इंडियन करेंसी में बदलेंगे तो ये 3390 रुपये के करीब हुई. हालांकि ये भ जान लें कि फीस इस बात पर भी निर्भर करती है कि आप कितने दिनों के लिए वीजा अप्लाई कर रहे हैं. ज्यादासालों के लिए ज्यादा फीस देनी होगी.
इसी तरह फ्रांस की वीजा फीस 4500 रुपये के करीब है. सिंगापुर के लिए ये 3652 रुपये के आसपास है. इसी तरह बाकी देशों की वीजा फीस भी अलग-अलग है और ये कई कारकों पर डिपेंड करती है. आवेदन से पहले उस कंट्री विशेष का डिटेल पता कर लें.
यह भी पढ़ें: SSC CHSL से लेकर BPSC TRE 3 तक, इस महीने आयोजित होंगी ये बड़ी परीक्षाएं
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI