हिमाचल प्रदेश बोर्ड से इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित होने के बाद अब हाई स्कूल का रिजल्ट घोषित होने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट मंगलवार यानी 7 मई को घोषित होंगे. जानिए आखिर छात्र किस लिंक माध्यम से ऑनलाइन रिजल्ट देख सकते हैं. 


हिमाचल प्रदेश बोर्ड


बता दें कि इस साल हिमाचल प्रदेश बोर्ड से 95 हजार स्टूडेंट्स ने बोर्ड परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन किया था. हिमाचल बोर्ड में 12 वीं का रिजल्ट आने के बाद 10 वीं के छात्र बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे. माना जा रहा है कि इन छात्रों का इंतजार खत्म होगा और मंगलवार सुबह करीब 10 बजे तक रिजल्ट की घोषणा होने की संभावना है. 


कैसे देख सकते हैं रिजल्ट


जानकारी के मुताबिक रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोर्ड अध्यक्ष के द्वारा जारी किया जाएगा. जिसके बाद स्टूडेंट्स ऑनलाइन माध्यम से हिमाचल प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) धर्मशाला की ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर अपने परिणाम देख सकते हैं. बता दें कि एचपी बोर्ड 10th रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. जिसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा. अब छात्रों को अपना रोल नंबर भरकर सबमिट करना है. इसके बाद मार्कशीट की प्रति स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी, जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं. 


गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 29 अप्रैल को घोषित हो चुका है. हिमाचल प्रदेश बोर्ड के 12 वीं के रिजल्ट में इस साल 73.76 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. हिमाचल प्रदेश बोर्ड 2024 12वीं की परीक्षाएं 1 मार्च से 28 मार्च के बीच आयोजित की गई थी. इसके बाद से ही छात्र 10 वीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे. माना जा रहा है कि कल सुबह छात्रों का ये इंतजार भी खत्म हो जाएगा.  


ये भी पढ़ें: NEET UG Exam 2024 Guideline : कल है NEET UG परीक्षा, जानिए एनटीए की आखिरी समय की सलाह, क्या करें क्या न करें?


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI