HPBOSE Compartment Exam 2023 Dates Released: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने क्लास 8, 10 और 12 की कंपार्टमेंट परीक्षा की तारीखें जारी कर दी हैं. वे कैंडिडेट्स जिनकी कंपार्टमेंट आयी हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं कि उनका एग्जाम कब होगा. मोटे तौर पर ये जान लें कि तीनों ही क्लास की कंपार्टमेंट परीक्षा 4 सितंबर 2023 से आयोजित की जाएगी. ये एग्जाम ओपेन और रेग्यूलर दोनों तरह के स्टूडेंट्स के लिए आयोजित किए जाएंगे.


क्या हैं तारीखें


जहां क्लास 8वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा केवल ओपेन स्कूल के लिए आयोजित होगी. वहीं 10वीं और 12वीं की परीक्षा ओपेन स्कूल और रेग्यूलर स्टूडेंट्स दोनों के लिए आयोजित की जाएगी.


अगर तारीखों की बात करें तो 8वीं और 10वीं के एग्जाम 4 से 13 सितंबर 2023 के बीच आयोजित होंगे. वहीं 12वीं की परीक्षा 4 से 22 सितंबर 2023 के बीच आयोजित की जाएगी. एग्जाम बताए गए सेंटर्स पर आयोजित किए जाएंगे.


क्या होगी टाइमिंग


एचपीबीओएसई कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए एग्जाम की टाइमिंग 8.45 से दोपहर 12 बजे तक की होगी और ओपेन स्लूक स्टूडेंट्स के लिए टाइमिंग दोपहर में 1.45 से शाम 5 बजे तक की होगी.


इन क्लासेस के अलावा कक्षा 9 और 11 की भी कंपार्टमेंट, इम्प्रूवमेंट और दूसरी परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. इनका आयोजन एक सिंग्ल तारीख 4 सितंबर 2023 के दिन होगा. डिटेल जानने और डेटशीट देखने के लिए बोर्ड की वेबसाइट – hpbose.org पर जाएं.


ऐसे डाउनलोड करें डेटशीट



  • डेटशीट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.

  • यहां होमपेज पर एग्जामिनेशन टैब के अंडर उस कॉलम पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो डेटशीट.

  • अब जिस क्लास की डेटशीट आपको देखनी है उसके लिंक पर क्लिक करें.

  • ऐसा करते ही एक नया पेज खुल जाएगा.

  • इस पेज पर आप एचपीबीओएसई कंपार्टमेंट, इम्प्रूवमेंट और एडिशनल परीक्षाओं की डेटशीट चेक कर सकते हैं. 

  • अन्य कोई भी जानकारी वेबसाइट से पाएं.


यह भी पढ़ें: कॉलेज में हो रैगिंग तो ऐसे करें शिकायत, पढ़ें क्या कहता है कानून 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI