Success Story of IPS: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा की रहने वाली मोहिता शर्मा (Mohita Sharma) वर्ष 2017 की आईपीएस अधिकारी हैं. परिवार की स्थिति अच्छी ना होने की वजह से उनके लिए यूपीएससी परीक्षा पास करना आसान नहीं था. लेकिन पिता का बेटी की पढ़ाई में कोई कमी ना आने देना और मोहिता के मेहनत और लगन से पढ़ाई करने से ही वह यूपीएससी की परीक्षा (UPSC Exam) पास कर आईपीएस अधिकारी (IPS Officer) बनी. हालांकि इसके लिए उन्हें काफी इंतजार करना पड़ा वह पांचवीं बार में इस परीक्षा को पास करने में सफल हुई.
मोहिता शर्मा मूल रूप से हिमाचल की रहने वाली हैं. उनका परिवार दिल्ली (Delhi) आकर बस गया था. उनकी मां घरेलू महिला है, पिता मारुति कंपनी (Maruti) में काम किया करते थे. परिवार की स्थिति अच्छी नहीं थी, लेकिन पिता अपनी बेटी की पढ़ाई में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहते थे. वहीं, मोहिता ने भी यूपीएससी की परीक्षा पास करने के लिए कड़ी मेहनत की. यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) में वह लगातार चार बार असफल रहीं. लेकिन पांचवें प्रयास में वह परीक्षा पास करने में सफल रहीं और आईपीएस अधिकारी बनी.
APPSC Recruitment 2022: 730 पदों पर भर्ती के लिए बढ़ी आवेदन की आखिरी तारीख, यहां जानें आवश्यक योग्यता और सैलरी
मोहिता की स्कूली शिक्षा दिल्ली पब्लिक स्कूल द्वारका से हुई. उन्होंने भारतीय विद्यापीठ कॉलेज में इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार में इंजीनियरिंग की. बीटेक (B.Tech) करने के बाद वह वर्ष 2012 में यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी में जी जान से जुट गईं. उन्हें सही रास्ता दिखाने वाला कोई नहीं था जिस वजह से उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. यूपीएससी की परीक्षा में 4 बार असफल रहने वाली मोहिता ने हर बार की परीक्षा से कुछ सीखा और परीक्षा में हुई गलती में सुधार किया. वह यूपीएससी की परीक्षा पांचवे प्रयास में पास करने में सफल रहीं.
इंटरनेट बना वरदान
इंटरनेट पर बहुत सारी जानकारियां उपलब्ध होने के चलते मोहिता शर्मा ने सामान्य अध्ययन की तैयारी के लिए इंटरनेट का सहारा लिया. परीक्षा की तैयारी के लिए वह नोट्स बना लेती थीं. सही नोट्स बनाने के लिए उन्हें इंटरनेट (Internet) से काफी मदद मिली. कौन बनेगा करोड़पति के 12वें सीजन में मोहिता शर्मा ने खेलते हुए एक करोड़ रुपये जीते थे. सात करोड़ रुपये के लिए 16वें सवाल के उत्तर में उन्हें कंफ्यूजन था इसलिए उन्होंने गेम क्विट कर दिया था.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI