India Post Recruitment: डाक विभाग में 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का है जबरदस्त मौका, मेरिट पर होगा सेलेक्शन
इंडियन पोस्टल में नौकरी करने वालों के लिए हिमाचल प्रदेश में डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवक {डाकिया} की वैकेंसी निकली है. 10वीं पास कर सकते हैं अप्लाई.
India Post Recruitment 2020: हिमाचल प्रदेश में युवकों के लिए सरकारी नौकरी के लिए अच्छा मौका आया है. इंडियन पोस्टल ने हिमाचल प्रदेश पोस्टल सर्किल में ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. जो कैंडिडेट्स इन पदों पर भर्ती होकर सरकारी नौकरी करना चाहते हैं. वे विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं. आवेदन अप्लाई करने की अंतिम तारीख 7 नवंबर 2020 तक हैं. हिमाचल प्रदेश पोस्टल सर्कल ने 634 पदों पर वैकेंसी निकाली है. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए हिमाचल प्रदेश ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण डाक सेवकों के रिक्त पदों को भरा जाएगा.
महत्वपूर्ण तारीखें
- आवेदन की अंतिम तिथि- 7 नवंबर 2020
पद का नाम और संख्या:
- ग्रामीण डाक सेवक (हिमाचल प्रदेश)- 634 पद
आयु सीमा:
ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल तय की गई है. इस लिए जो कैंडिडेट्स इस आयु से नहीं बिलांग करते हैं इस पद के लिए अप्लाई न करें.
शैक्षणिक योग्यता:
इस पद के लिए अप्लाई करने वाले अभ्यार्थियों की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता केवल 10वीं पास रखी गई है. इस लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से 10वीं (मैट्रिक-हाईस्कूल) पास होना जरूरी है. इसके साथ ही कैंडिडेट्स के10वीं क्लास में मैथ्स, स्थानीय भाषा और इंग्लिश सब्जेक्ट होना अनिवार्य है. शैक्षणिक योग्यता संबंधी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ने की सलाह दी जाती है.
आवेदन शुल्क:
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस पुरूष वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये तय किये गए हैं. जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी और महिला वर्ग के कैंडिडेट्स को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.
चयन प्रक्रिया: ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा.
ऑफिशियल वेबसाइट के लिए क्लिक करेंEducation Loan Information:
Calculate Education Loan EMI