HP SSC Exams 2020: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने कई भर्ती परीक्षाओं को स्थगित करके इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को बड़ी राहत प्रदान की है. हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित होने वाली इन भर्ती परीक्षाओं का आयोजन 26 जुलाई से 2 अगस्त 2020 तक किया जाना था. परन्तु कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते इन परीक्षाओं को आयोजित करने में हो रही दिक्कतों के कारण इसे अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, कर्मचारी चयन आयोग ने 26 जुलाई से 2 अगस्त तक होने वाली 11 परीक्षाओं को आयोजित करने के लिए दो सप्ताह पूर्व ही पत्र लिखकर अनुमति मांगी थी. इसके लिए आयोग ने 36 विभिन्न श्रेणियों में भर्ती के लिए परीक्षा शेड्यूल भी जारी कर दिया था. लेकिन, राज्य सरकार ने हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग द्वारा परीक्षा आयोजित करने की मंजूरी नहीं दी.
आपको बतादें कि हिमाचल प्रदेश एसएससी को 26 जुलाई, 2020 से 2 अगस्त 2020 तक 36 श्रेणियों में परीक्षा का आयोजन करना था,लेकिन, राज्य में कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा इन परीक्षाओं को फिलहाल स्थगित करने का निर्णय लिया गया है.
हिमाचल प्रदेश एसएससी के एक अधिकारी ने बताया कि वे उम्मीद कर रहें हैं कि 2 अगस्त के बाद स्थिति सामान्य होने के आसार हैं. इसके बाद परीक्षा को आयोजित करने की अनुमित दी जा सकती है.
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर सतीश कुमार ने बताया कि मौजूदा समय में इन परीक्षाओं को आयोजित करने के लिए सरकार की अनुमति नहीं मिली है. जबकि इन परीक्षाओं को आयोजित कराने के लिए सरकार की अनुमति जरूरी होती है. इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स परीक्षा से संबंधित किसी प्रकार के अपडेट के लिए एचपीएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट को चेक करते रहना चाहिए.
HP SSC Exams 2020 की स्थगित परीक्षाओं की लिस्ट
- अकाउंट क्लर्क (पोस्ट कोड -767) - 26 जुलाई 2020
- लाइब्रेरी टेक्नीशियन (पोस्ट कोड -751) - 28 जुलाई 2020
- सीनियर लेबोरटरी टेक्नीशियन कम मेडिकल लेबोरटरी टेक्नीशियन ग्रेड -2 (पोस्ट कोड -749) - 28 जुलाई 2020
- सीनियर असिस्टेंट अकाउंटेंट (पोस्ट कोड 783) - 29 जुलाई 2020
- सीनियर टेक्नीशियन (इलेक्ट्रिकल) (पोस्ट कोड 769) - 29 जुलाई 2020
- होस्टल सुपरिटेंडेंट (पोस्ट कोड -792) - 30 जुलाई 2020
- सुपरवाइजर (पोस्ट कोड -782) - 30 जुलाई 2020
- जूनियर ऑफिसर (सुपरवाइजर ट्रेनी पी एंड ए लेबल) (पोस्ट कोड -787) - 31 जुलाई 2020
- इलेक्ट्रीशियन (पोस्ट कोड -754) - 2 अगस्त, 2020
- जूनियर इंजीनियर सिविल (पोस्ट कोड -765) - 2 अगस्त 2020
DSSSB असिस्टेंट टीचर Result 2020 घोषित, ऑफिशियल वेबसाइट पर ऐसे करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI