Himachal Pradesh Teacher Eligibility Test HP TET 2020: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (एचपीबीओएसई) ने 26 जुलाई 2020 से 9 अगस्त 2020 तक होने वाली HP TET हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा को स्थगित कर नई रिवाइज्ड परीक्षा तारीख जारी की है. अब हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचपी टीईटी) 25 अगस्त को शुरू होकर 28 अगस्त 2020 को खत्म होगी.
हिमाचल प्रदेश टीईटी परीक्षा की नई परीक्षा तिथि संबंधित नोटिस बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट अपलोड कर दी गई. HP TET 2020 में शामिल होने वाले सभी स्टूडेंट्स रिवाइज्ड परीक्षा तारीख की जानकारी और परीक्षा शेड्यूल बोर्ड की ऑफिशिय वेबसाइट से या फिर नीचे दिए टेबल से चेक कर सकते हैं. HP TET 2020, एग्जाम शेड्यूल
परीक्षा का नाम रिवाइज्ड परीक्षा की तारीख परीक्षा का समय
JBT TET 25 अगस्त  2020 10:00 a.m to 12:30 p.m
Shastri TET 25 अगस्त  2020 2:00 p.m to 4: 30 p.m
TGT (Non-Medical) TET 26 अगस्त  2020 10:00 a.m to 12:30 p.m
Language Teacher TET 26 अगस्त  2020 2:00 p.m to 4: 30 p.m
TGT (Arts) TET 27 अगस्त  2020 10:00 a.m to 12:30 p.m
TGT (Medical) TET 27 अगस्त  2020 2:00 p.m to 4: 30 p.m
Punjabi TET 28 अगस्त  2020 10:00 a.m to 12:30 p.m
Urdu TET 28 अगस्त  2020 2:00 p.m to 4: 30 p.m
हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचपी टीईटी)  एडमिट कार्ड हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (एचपीबीओएसई) ने हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचपी टीईटी) जून 2020 के लिए प्रवेश पत्र जारी कर चुका है. करीब- करीब सभी स्टूडेंट्स हिमाचल प्रदेश टीईटी परीक्षा एडमिट कार्ड 2020 डाउनलोड कर चुके होंगे. जो स्टूडेंट्स हिमाचल टीईटी 2020 परीक्षा के लिए आवेदन कर चुके हैं, और अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किये हैं वे अपना एचपीटीईटी एडमिट कार्ड 2020 बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, hpbose.org से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा कैंडिडेट्स नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से भी अपना एचपीटीईटी 2020 हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. हिमाचल प्रदेश टीईटी परीक्षा एडमिट कार्ड 2020 के लिए डायरेक्ट लिंक  हिमाचल प्रदेश टीईटी परीक्षा एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड स्टूडेंट्स HP TET परीक्षाओं के लिए अपने अनुक्रमांक पत्र (एडमिट कार्ड / रोल नंबर स्लिप) बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर दिए गये लिंक टीईटी-जून-2020 पर जाकर अपना अप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर एचपी टीईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI